• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Indian cricket team
Written By
Last Modified: सोमवार, 3 अक्टूबर 2016 (19:07 IST)

...तो साल 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी से हट जाएगा भारत

...तो साल 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी से हट जाएगा भारत - Indian cricket team
कोलकाता। बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने सोमवार को कहा कि अगर बोर्ड न्यायमूर्ति आरएम लोढा समिति की सिफारिशों को पूरी तरह से लागू करता है तो भारत को अगले साल इंग्लैंड में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से हटना पड़ेगा।
लोढा पैनल द्वारा सुझाए गए सुधारों के अनुसार, आईपीएल से पहले या बाद में 15 दिन की  विंडो होनी चाहिए। चैंपियंस ट्रॉफी 1 से 18 जून तक होनी है और आईपीएल के मई के अंतिम  हफ्ते में समाप्त होने की उम्मीद है।
 
ठाकुर ने कहा कि मैं नहीं जानता कि भारत चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने योग्य होगा या नहीं?  अगर आप लोढा समिति की रिपोर्ट के अनुसार चलोगे तो आपको या तो आईपीएल खेलना होगा  या फिर चैंपियंस ट्रॉफी में, इसलिए बीसीसीआई को इस पर फैसला लेना होगा।
 
बढ़ते राजनीतिक तनाव को देखते हुए जब भारत को पाकिस्तान के अलावा किसी अन्य ग्रुप में  शामिल किए जाने के संबंध में सवाल पूछा गया तो ठाकुर ने कहा कि आईपीएल और चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलियाई सीरीज है इसलिए बीसीसीआई को फैसला करना होगा कि वे  आईपीएल में खेलें या चैंपियंस ट्रॉफी में?
 
उन्होंने कहा कि अगर आपको लोढ़ा समिति की सिफारिशों को पूर्णतया लागू करना है तो  आपको इनमें से एक का चयन करना होगा। भारत और पाकिस्तान का सवाल तो तब उठेगा  जब भारत चैंपियंस ट्रॉफी में खेलेगा।
 
यह पूछने पर कि आईपीएल का कार्यक्रम अलग तरह से बनाया जा सकता है? तो ठाकुर ने  कहा कि तुम मुझे बताओ कि तुम इसे कैसे कर सकते हो? मैं तुम्हें विंडो दे दूंगा। उन्होंने जोर  देते हुए कहा कि यह समस्या हर साल होगी।
 
उन्होंने कहा कि आपके पास कुछ महीने भारत में खेलने के लिए होते हैं। आईपीएल के लिए  एक विंडो उपलब्ध है इसलिए आपको फैसला करना होगा, क्योंकि दुनिया की सबसे तेज बढ़ने  वाली लीग, जिसने दुनिया को दिखा दिया है कि आप घरेलू क्रिकेट को इतना लोकप्रिय कैसे  बना सकते हो और फुटबॉल, हॉकी, बैडमिंटन, कबड्डी जैसी अन्य लीगों के जन्म देने के लिए  प्रेरित करने वाली लीग आगे चलना चाहिए या नहीं?
 
ठाकुर ने यह भी कहा कि बीसीसीआई ने हाल में काफी सुधार किए हैं। अगर आप बीसीसीआई  को देखो तो यह सुधारों के बारे में हमेशा खुला है। पिछले 18 महीनों में मैंने पहले क्रिकेट सलाहकार समिति गठित की। सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण और सौरव गांगुली को शामिल किया। कोचों का चयन, राहुल द्रविड़ और अनिल कुंबले तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी और मुख्य वित्तीय अधिकारी की नियुक्ति करना। हमने पिछले 18 महीनों में कई कदम उठाए हैं, यह लंबी सूची है। 
 
उच्चतम न्यायालय की 'रास्ते पर आओ वर्ना हम तुम्हें रास्ते पर ला देंगे' की टिप्पणी के बारे में  पूछने पर उन्होंने कहा कि मैंने यह पंक्ति उच्चतम न्यायालय के आदेश में नहीं देखी, जैसी कि  मीडिया में आई थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
इंदौर टेस्ट मैच में 'वनडे' जैसा माहौल, नकली टिकट वाले रहें सावधान!