शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India wins the toss and elects to bat first against Afghanistan in Third T20I
Written By WD Sports Desk
Last Updated : बुधवार, 17 जनवरी 2024 (18:52 IST)

तीसरा टॉस भी जीते रोहित शर्मा, अफगानिस्तान के खिलाफ किए यह 3 बदलाव (Video)

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला

INDvsAFG
INDvsAFGभारत ने तीसरे टी-20 मुकाबले में बुधवार को टॉस जीतकर अफगानिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।आज यहां एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

टॉस जीतने के बाद रोहित ने कहा कि पहले बल्लेबाजी करने पीछे विकेट का कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने अपने खिलाड़ियों को आजमाने के इरादे से पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। उन्होंने कहा कि टीमें तीन बदलाव किये गये है। आज के मैच में अक्षर, अर्शदीप और जितेश नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह पर आवेश, संजू और कुलदीप को टीम में शामिल किया गया है।
अफगानिस्तान के कप्तान इब्राहिम जदरान ने कहा कि वह भी टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी ही करना चाहते थे। उन्होंने कहा कि आज मुकाबले के लिए टीम में ने चार बदलाव किए गए हैं। नवीन उल हक, फजलहक फारूकी, नूर अहमद और जनत आज के मैच में नहीं खेल रहे हैं।

दोनों टीमें इस प्रकार है:-

भारत : रोहित शर्मा (कप्‍तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्‍नोई, आवेश खान और मुकेश कुमार।

अफगानिस्‍तान : रहमानुल्‍लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जदरान (कप्‍तान), अजमतुल्‍लाह उमरजई, मोहम्‍मद नबी, नजीबुल्‍लाह जदरान, करीम जनत, गुलाबदीन नैब, शराफउद्दीन अशरफ, फरीद अहमद, कैस अहमद और मोहम्मद सलीम।
ये भी पढ़ें
रोहित शर्मा की शतकीय वापसी, अफगानिस्तान के खिलाफ भारत की नैया लगाई पार