विश्व कप के ठीक बाद होने वाला भारत का वेस्टइंडीज दौरा दो सप्ताह के लिए टला
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम का आईसीसी विश्व कप के ठीक बाद होने वाला वेस्टइंडीज का दौरा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की अपील के बाद दो सप्ताह के लिए टाल दिया गया है।
क्रिकेट वेस्टइंडीज ने भी बीसीसीआई की अपील को स्वीकार कर लिया है और दौरे को दो सप्ताह बाद आयोजित करने पर अपनी सहमति दे दी है। क्रिकइंफो रिपोर्ट के अनुसार भारत का विंडीज दौरा अब अगस्त के पहले सप्ताह में कराया जा सकता है।
आईसीसी के फ्यूचर टूर प्रोग्राम (एफटीपी) के तहत भारत को विंडीज के साथ इस दौरे में 2 टेस्ट, 3 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच और 3 ट्वंटी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं। इससे पहले भारत का दौरा 13 मई को निर्धारित था।
बीसीसीआई ने क्रिकेट वेस्टइंडीज से दौरे में 3 अभ्यास मैच भी शामिल करने की अपील की है। भारतीय बोर्ड के देर से दौरा कराने के बाद अब सीडब्ल्यूआई को कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के कार्यक्रम में भी बदलाव करने होंगे जो पहले 21 अगस्त से शुरू होनी थी।
आईसीसी विश्व कप इंग्लैंड एंड वेल्स में 30 मई से होना है, जिसका फाइनल 14 जुलाई को होना है। विश्व कप में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं।