• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. india vs england last match 5th wankhede stadium match preview
Written By WD Sports Desk
Last Updated : रविवार, 2 फ़रवरी 2025 (10:32 IST)

भारत बनाम इंग्लैंड : सूर्यकुमार और संजू सैमसन की फॉर्म पर होगी भारत की नजर

भारत बनाम इंग्लैंड : सूर्यकुमार और संजू सैमसन की फॉर्म पर होगी भारत की नजर - india vs england last match 5th wankhede stadium match preview
India vs England 4th T20 :  श्रृंखला पहले ही अपने नाम कर चुकी भारतीय टीम ‘कनकशन सब’ (किसी खिलाड़ी के सिर में गेंद लगने पर उसकी जगह लेने वाला स्थानापन्न खिलाड़ी) को लेकर उठे विवाद के बीच रविवार को यहां पांचवें औरअंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में इंग्लैंड का सामना करने के लिए उतरेगी तो उसकी निगाह शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर टिकी रहेगी।
 
शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाजों में शामिल सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन और कप्तान सूर्यकुमार यादव रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं और टीम उन्हें यहां फॉर्म में लौटते हुए देखना चाहेगी।
 
भारत ने पुणे में खेले गए चौथे मैच में 15 रन से जीत दर्ज करके पांच मैच की श्रृंखला में 3–1 से अजेय बढ़त हासिल कर ली। इस मैच में हालांकि इंग्लैंड ने भारत के ‘कनकशन सब’ को लेकर लिए गए फैसले पर नाराजगी व्यक्त की।
 
भारतीय पारी के दौरान ऑलराउंडर शिवम दुबे के सिर में गेंद लग गई थी और भारत ने उनके ‘कनकशन सब’ के रूप में तेज गेंदबाज हर्षित राणा को उतारा जिन्होंने 33 रन देकर तीन विकेट लिए और इंग्लैंड की वापसी करने की उम्मीद पर पानी फेरा।
 
भारत के फैसले को आईसीसी मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ की मंजूरी हासिल थी लेकिन इंग्लैंड इस बात से नाराज था कि उसने समान योग्यता वाले खिलाड़ी को क्यों नहीं उतारा जबकि रमनदीप सिंह टीम में मौजूद थे।
 
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने इस पर अपनी नाराजगी खुलकर व्यक्त की लेकिन पराजय के लिए उनके बल्लेबाज भी जिम्मेदार रहे जो अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाए।
 
इंग्लैंड ने 182 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय एक विकेट पर 65 रन बनाए थे लेकिन इसके बाद उसने लगातार विकेट गंवाए। उसके बल्लेबाज एक बार फिर स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई की फिरकी को समझने में नाकाम रहे।
 
भारत भले ही श्रृंखला अपने नाम कर चुका है लेकिन सैमसन और सूर्यकुमार की खराब फॉर्म उसके लिए चिंता का विषय बना हुआ है।
 
सैमसन इस श्रृंखला से पहले केरल की तरफ से विजय हजारे ट्रॉफी में नहीं खेले थे और उनके खेल में मैच अभ्यास की कमी स्पष्ट नजर आ रही है। वह मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर की तेज और उठती हुई गेंदों के सामने संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं।
 
सैमसन ने अभी तक चार मैच में केवल 35 रन बनाए हैं लेकिन लगता नहीं है कि भारत सलामी जोड़ी के अपने संयोजन में किसी तरह से बदलाव करेगा।
 
विश्व रैंकिंग में चौथे नंबर के बल्लेबाज सूर्यकुमार आठ महीने पहले बांग्लादेश के खिलाफ 75 रन बनाने के बाद कोई अच्छी पारी नहीं खेल पाए हैं। भारतीय कप्तान इंग्लैंड के खिलाफ अभी तक दो मैच में खाता भी नहीं खोल पाए जबकि अन्य दो मैच में उन्होंने 12 और 14 रन बनाए। वह अब अपने घरेलू मैदान पर बड़ी पारी खेल कर फॉर्म में वापसी करना चाहेंगे।
 
रिंकू सिंह ने हालांकि चौथे मैच में 30 रन की पारी खेलकर अपनी फॉर्म और फिटनेस को लेकर जताई जा रही चिंता को दूर कर दिया। इस मैच में ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे ने आक्रामक अर्धशतक लगाए और वे वानखेड़े स्टेडियम की बल्लेबाजों के लिए मददगार पिच पर फिर से अपना जलवा दिखाना चाहेंगे।
 
चोट से उबरकर वापसी करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को तीसरे मैच में खिलाया गया था लेकिन उन्हें चौथे मैच में विश्राम दिया गया। टीम प्रबंधन उन्हें पांचवें मैच में अंतिम एकादश में शामिल करके उनकी फिटनेस का एक बार फिर से आकलन करना चाहेगा।
 
जहां तक इंग्लैंड की बात है तो उसने अभी तक किसी भी विभाग में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं किया है। हैरी ब्रुक का फॉर्म में लौटना उसके लिए सकारात्मक पहलू है।
 
टीम इस प्रकार हैं:
 
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा।
 
इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), फिल साल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), आदिल राशिद, ब्रायडन कार्स, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, जैकब बेथेल, साकिब महमूद।
 
मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे शुरू होगा। (भाषा)