• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India, Virat Kohli, captain, Michael Clarke
Written By
Last Modified: एडिलेड , सोमवार, 8 दिसंबर 2014 (15:11 IST)

भारत की कप्तानी करेंगे कोहली, क्लार्क फिट

भारत
एडिलेड। विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंगलवार से शुरू हो रहे पहले क्रिकेट टेस्ट में भारत की कप्तानी करेंगे चूंकि नियमित कप्तान महेंद्र सिंह धोनी चोट के कारण नहीं खेल सकेंगे, वहीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क को पहले टेस्ट के लिए फिट घोषित कर दिया गया है।

कोहली ने मैच से पूर्व कहा कि मैं मंगलवार को कप्तानी करूंगा। धोनी शनिवार को यहां पहुंच गए, लेकिन अंगूठे की चोट से उबर नहीं सके हैं। वे पहले टेस्ट से बाहर थे लेकिन फिलीप ह्यूज की त्रासद मौत के कारण कार्यक्रम में बदलाव के बाद उनके खेलने की संभावना जताई जा रही थी।

हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ वनडे श्रृंखला में 5-0 से जीत दिलाने वाले कोहली पहली बार टेस्ट टीम की कमान संभालेंगे, वहीं क्लार्क के हैमस्ट्रिंग चोट से उबरने के कारण ऑस्ट्रेलियाई खेमे का मनोबल ऊंचा है।

तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने कहा कि उसकी वापसी से हमारा मनोबल बढ़ा है। ह्यूज त्रासदी के बाद उसके खेलने के फैसले से साबित होता है कि वह कितना मजबूत है। वह मजबूत कप्तान है, जो हमेशा आक्रामक खेलता है। (भाषा)