• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India, Twenty20 World Cup, Twenty20 Asia Cup, Indian team
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2016 (18:58 IST)

टीम इंडिया घोषित : युवी, भज्जी, नेहरा पर भरोसा, नेगी चौंकाने वाला फैसला

टीम इंडिया घोषित : युवी, भज्जी, नेहरा पर भरोसा, नेगी चौंकाने वाला फैसला - India, Twenty20 World Cup, Twenty20 Asia Cup,  Indian team
नई दिल्ली। भारतीय चयनकर्ताओं ने 3 अनुभवी दिग्गजों ऑलराउंडर युवराज सिंह, ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा पर भरोसा जताते हुए उन्हें मार्च में होने वाले आईसीसी आईसीसी ट्वंटी-20 विश्व कप के लिए शुक्रवार को घोषित 15 सदस्यीय भारतीय टीम में शामिल कर लिया जबकि युवा ऑलराउंडर पवन नेगी आश्चर्यजनक रूप से इस टीम में नया चेहरा हैं।
राष्ट्रीय चयनकर्ता प्रमुख संदीप पाटिल और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव अनुराग ठाकुर ने राष्ट्रीय चयन समिति की लगभग डेढ़ घंटे तक चली बैठक के बाद ट्वंटी-20 विश्व कप के लिए भारतीय पुरुष और महिला टीमों की घोषणा की। महेंद्र सिंह धोनी को पुरुष टीम का और मिताली राज को महिला टीम का कप्तान बनाया गया है।
 
विश्व कप के लिए जो 15 सदस्यीय टीम घोषित की गई है, वही टीम एशिया कप में भी खेलेगी। चयनकर्ताओं ने चोटिल तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी टीम में शामिल किया है। शमी चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया दौरा शुरू होने से पहले ही स्वदेश लौट आए थे। चयनकर्ताओं ने जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्‍या और पवन नेगी जैसे नवोदित खिलाड़ियों को टीम में जगह दी है, लेकिन अनुभवी तेज गेंदबाजों उमेश यादव, ईशांत शर्मा और भुवनेश्वर कुमार को विश्व कप टीम में शामिल नहीं किया गया।
 
चयनकर्ता प्रमुख पाटिल ने टीम की घोषणा के बाद कहा कि हमने पूरी तरह विचार-विमर्श करने के बाद सर्वश्रेष्ठ टीम चुनी है। हमने खिलाड़ियों के घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन को भी विचार में लिया और टीम इस तरह चुनी कि कोई भी खिलाड़ी जरूरत पड़ने पर दूसरे की जगह ले सके।
 
ठाकुर और पाटिल ने कहा कि भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया दौरे में काफी शानदार प्रदर्शन किया था। हमने जो प्रयोग करने थे, वे ऑस्ट्रेलिया में कर लिए थे। ट्वंटी-20 ऐसा प्रारूप है जिसमें आपको कम मौका मिलता है और इतने समय में आपको खुद को साबित करना होता है। बात चाहे गेंदबाजी की हो या बल्लेबाजी की, आपको कम मौकों में ही अपना प्रदर्शन करना है इसलिए हमने ऐसे खिलाड़ियों को चुना है, जो अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।
 
चयनकर्ता प्रमुख ने चोटिल शमी के बारे में कहा कि हमारे लिए अच्छी बात यही है कि अभी विश्व कप को लेकर 30 दिन का समय बाकी है। शमी अपनी चोट से उबर चुके हैं और गेंदबाजी कर रहे हैं। वे हमारे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं इसलिए हमने उन्हें टीम में चुना है। हम उम्मीद करेंगे कि वे पूरी तरह फिट होकर विश्व कप में उतरेंगे।
 
ऑस्ट्रेलिया दौरे में आखिरी ट्वंटी-20 मैच में शतक बनाने वाले मनीष पांडे को नजरअंदाज किए जाने के सवाल पर पाटिल ने कहा कि यह कहना मुश्किल है कि उन्हें ड्रॉप किया गया है। मनीष ने ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन किया था और वे हमारे लिए भविष्य की उम्मीद हैं। हमने बैठक में एक-दो, नहीं लगभग सभी नामों पर चर्चा की और पूरी तरह विचार-विमर्श करने के बाद ही इस सर्वश्रेष्ठ टीम का चयन किया।
 
पाटिल ने कहा कि हम टीम में ऐसे खिलाड़ी चाहते थे, जो किसी के चोटिल होने पर उसकी जगह की भरपाई कर सकें। लेग स्पिनर अमित मिश्रा के मुद्दे पर पाटिल ने कहा कि आप भावुक नहीं हो सकते। हमने परिस्थितियों के हिसाब से इन खिलाड़ियों को चुना है। हम अमित मिश्रा की काबिलियत का पूरा सम्मान करते हैं, लेकिन जिस तरह की टीम की हमें जरूरत थी उसी के हिसाब से खिलाड़ियों को चुना गया।
 
युवराज, नेहरा और हरभजन जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के चयन पर पाटिल ने कहा कि चयनकर्ताओं ने हरभजन और अन्य सीनियर खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा जताया है। हरभजन को बेशक ऑस्ट्रेलिया में पूरा मौका नहीं मिला था, लेकिन इस फॉर्मेट में वे एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। हमने खिलाड़ियों को चुनते हुए उनकी फिटनेस और घरेलू क्रिकेट में उनके प्रदर्शन को पूरी तरह ध्यान में रखा है। हम हमेशा घरेलू क्रिकेट के प्रदर्शन को पूरा महत्व देते हैं।
 
टीम में स्पिनिंग ऑलराउंडर नेगी का चयन काफी चौंकाने वाला रहा। पंड्‍या और बुमराह तो ऑस्ट्रेलिया में भी खेले थे लेकिन नेगी को संभवत: आईपीएल के उनके शानदार प्रदर्शन के कारण टीम में जगह मिल गई। दिल्ली के 23 वर्षीय नेगी लेफ्ट आर्म स्पिनर हैं और निचले क्रम में सबसे उपयोगी बल्लेबाज हैं। वे आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स टीम की ओर से खेला करते थे।
 
बुमराह और पंड्‍या को ऑस्ट्रेलिया में उनके शानदार प्रदर्शन और इससे पहले घरेलू क्रिकेट के प्रदर्शन का इनाम मिल गया। अजिंक्य रहाणे ऑस्ट्रेलिया में चोटिल हो गए थे लेकिन उन्हें मनीष पांडे पर तरजीह दी गई। पांडे का दुर्भाग्य रहा कि ऑस्ट्रेलिया में आखिरी मैच में शानदार शतक बनाने के बावजूद वे विश्व कप टीम में जगह नहीं बना सके। 
 
एशिया कप बांग्लादेश में 19 फरवरी से 6 मार्च तक खेला जाना है जबकि विश्व कप 8 मार्च से 3 अप्रैल तक भारत की मेजबानी में होना है। पुरुष टीम के साथ-साथ ट्वंटी-20 विश्व कप के लिए भारतीय महिला टीम की भी घोषणा की गई लेकिन संवाददाताओं ने महिला टीम को कोई तवज्जो नहीं दी और सारे सवाल पुरुष टीम को लेकर दागे गए। महिला विश्व कप पुरुष विश्व कप के साथ-साथ खेला जाना है।
 
टी20 विश्व कप और एशिया कप के लिए एक ही टीम : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, सुरेश रैना, युवराज सिंह, अजिंक्य रहाणे, रवीन्द्र जडेजा, हार्दिक पंड्‍या, रविचंद्रन अश्विन, हरभजन सिंह, जसप्रीत बुमराह, आशीष नेहरा, पवन नेगी, मोहम्मद शमी। 
 
विश्व कप के लिए महिला टीम : मिताली राज (कप्तान), झूलन गोस्वामी, स्मृति मंधाना, वेदा कृष्णामूर्ति, हरमनप्रीत कौर, शिखा पांडे, राजेश्वरी गायकवाड़, सुषमा वर्मा, पूनम यादव, वीआर वनिता, अनुजा पाटिल, एकता बिष्ट, तिरुषकामिनी एमडी, दीप्ति शर्मा और निरंजना नागराजन। (वार्ता)