• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India to be in top 10 in Los Angeles Olympic medal table : Rijiju
Written By
Last Updated : शनिवार, 25 जुलाई 2020 (17:19 IST)

लॉस एंजिल्स ओलंपिक पदक तालिका में भारत शीर्ष 10 में रहेगा : रीजीजू

लॉस एंजिल्स ओलंपिक पदक तालिका में भारत शीर्ष 10 में रहेगा : रीजीजू - India to be in top 10 in Los Angeles Olympic medal table : Rijiju
नई दिल्ली। खेल मंत्री किरेन रीजीजू ने सरकार के महत्वाकांक्षी ‘टारगेट ओलंपिक पोडियम जूनियर स्कीम’ का हवाला देते हुए शनिवार को कहा कि भारत 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक की पदक तालिका में शीर्ष 10 में जगह बनाने में सफल रहेगा। रीजीजू ने कहा, ‘हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।’ 
 
उन्होंने कहा कि ‘टारगेट ओलंपिक पोडियम जूनियर स्कीम’ में 10 -12 साल की उम्र के बच्चों के प्रतिभा को विकसित किया जा रहा है जिससे उन्हें लॉस एंजिल्स खेलों के लिए तैयार किया जा सके। वह ‘इंडिया टुडे माइंडरॉक्स’ कार्यक्रम के दौरान आने वाले वर्षों में भारत के उद्देश्यों और लक्ष्यों के बारे में बता रहे थे। 
 
उन्होंने कहा, ‘हम देश को खेलों का महाशक्ति बनने के हर भारतीय के सपने को पूरा करने पर काम कर रहे हैं।’ रीजीजू ने कहा कि प्रतिभाशाली युवाओं को विश्व चैंपियन बनाने के लिए विश्व स्तरीय कोचिंग सुविधा प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने कहा, ‘हमारा उद्देश्य बहुत स्पष्ट हैं, हमने ‘टारगेट ओलंपिक पोडियम जूनियर स्कीम’ बनाई है। इसका मतलब है कि हम 10-13 वर्ष की आयु के बच्चों को 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक तक विश्व चैंपियन बनने के लिए तैयार होंगे।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘इस योजना को शुरू करके हम युवा प्रतिभाओं की पहचान कर रहे हैं। यह कम उम्र में प्रतिभाओं की पहचान करने और विश्व स्तर के कोचों की निगरानी में उनके प्रशिक्षण की पूरी जिम्मेदारी लेने की प्रक्रिया में है।’ रीजीजू ने कहा कि हमने भारतीय कोचों द्वारा एलीट एथलीटों को प्रशिक्षण देने पर वेतन की ऊपरी सीमा दो लाख रुपए को हटाने की घोषणा की है जिससे वे प्रोत्साहित हो सकें। 
 
उन्होंने कहा, ‘मैंने कई विदेशी कोचों के अनुबंध को आगे बढ़ा दिया है और भारतीय कोचों के लिए वेतन की ऊपरी सीमा दो लाख रुपए को हटा दिया है।’ उन्होंने कहा, ‘हमारा लक्ष्य 2028 ओलंपिक तक देश पदक तालिका में शीर्ष 10 में जगह दिलाना है। मैं इसे लेकर स्पष्ट हूं। हमने उसके लिए योजना बनाकर उसका क्रियान्वयन शुरू कर दिया है।’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर : इंदौर में व्यापारी सड़क पर उतरेंगे प्रशासन के खिलाफ, कहा चाहे फांसी चढ़ा दो दुकान हर हाल में खोलेंगे