बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India ranked fifth in T20 team rankings, Cricket
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 3 मई 2019 (19:19 IST)

भारत टी 20 टीम रैंकिंग में 5वें स्थान पर खिसका, पाकिस्तान शीर्ष पर

T20 team rankings। भारत टी 20 टीम रैंकिंग में 5वें स्थान पर खिसका, पाकिस्तान शीर्ष पर - India ranked fifth in T20 team rankings, Cricket
दुबई। भारतीय टीम 3 पायदान खिसककर अंतरराष्ट्रीय टी-20 रैंकिंग में 5वें स्थान पर खिसक गई जबकि पाकिस्तान शीर्ष पर बना हुआ है।
 
आईसीसी ने शुक्रवार को टी-20 टीम रैंकिंग जारी की। पाकिस्तान के 286 अंक हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका के 262, इंग्लैंड के 261, ऑस्ट्रेलिया के 261 और भारत के 206 अंक हैं।
 
दक्षिण अफ्रीका 2रे और भारत 5वें स्थान पर है। अब रैंकिंग में 80 टीमों को शामिल किया गया है। इसमें 2015-16 की श्रृंखलाओं के नतीजे हटा दिए गए हैं और 2016-17 और 2017-18 के नतीजों को 50 फीसदी अंक दिए गए हैं। अफगानिस्तान और श्रीलंका 1 पायदान चढ़कर क्रमश: 7वें और 8वें स्थान पर हैं जबकि विंडीज 9वें स्थान पर खिसक गया है।
 
नेपाल 14वें से 11वें और नामीबिया 20वें स्थान पर आ गया है। ऑस्ट्रिया, बोत्सवाना, लक्जमबर्ग और मोजाम्बिक जैसी टीमों को पहली बार इस तालिका में जगह मिली है जिसमें मई 2016 से दूसरे आईसीसी सदस्य देश के खिलाफ 6 मैच खेल चुके सभी सदस्य देशों को शामिल किया गया है। महिला रैंकिंग में टीमों को दूसरी टीमों के खिलाफ पिछले 3 से 4 साल में 6 मैच खेलना अनिवार्य है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कांग्रेस पर से हटा नेहरू-गांधी परिवार का साया