सोमवार, 21 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India-Pakistan Champions Trophy Final
Written By
Last Modified: लंदन , शनिवार, 24 जून 2017 (18:51 IST)

देखें वीडियो - शमी को चिढ़ाने वाले पाकिस्तानी फैंस की पिटाई

India-Pakistan
लंदन। चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत की पाकिस्तान के हाथों हार हुई थी। इस मैच के बाद जब टीम इंडिया के खिलाड़ी पैवेलियन लौट रहे थे तो पाकिस्तानी फैंस उन्हें चिढ़ा रहे थे। इसी का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें मोहम्मद शमी जब पैवेलियन लौट रहे हैं तो उन्हें एक पाकिस्तानी प्रशंसक चिढ़ा रहा है। 
 
अब एक और वीडियो वायरल हुआ है ‍जो मैच के बाद का है जिसमें भारत और पाकिस्तान के प्रशंसक सड़कों के दोनों ओर आपस में एक-दूसरे पर चीजें फेंक रहे हैं। इसमें एक भारतीय प्रशंसक पाकिस्तानी प्रशंसक को थप्पड़ मारता दिखाई दे रहा है। इसके बारे में बताया जा रहा है कि ये वही प्रशंसक है जिसने वीडियो में 'बाप कौन' कहकर भारतीय खिलाड़ियों को चिढ़ाया था।  
 
 
ये भी पढ़ें
भारतीय महिलाओं की इंग्लैंड पर विस्फोटक जीत