• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India Newzealand test match
Written By
Last Updated :कानपुर , गुरुवार, 22 सितम्बर 2016 (18:18 IST)

अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाया भारत

अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाया भारत - India Newzealand test match
कानपुर। भारतीय क्रिकेट इतिहास के 500वें टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ गुरुवार को अपनी पहली पारी में मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा के अर्द्धशतकों की बदौलत दिन का खेल समाप्त होने तक 9 विकेट पर 291 रनों का संतोषजनक स्कोर बनाया।
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर ग्रीनपार्क स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया और टीम ने पहली पारी में 90 ओवरों में 9 विकेट खोकर 291 रन बनाए। रवींद्र जडेजा (16) और उमेश यादव (8) रन बनाकर क्रीज पर हैं और टीम का मात्र एक विकेट शेष है तथा वह पहले दिन कम से कम 300 के स्कोर तक पहुंचने के लक्ष्य से करीब आकर चूक गई।
 
इससे पहले मैच के शुरुआती सत्र में बल्लेबाजों ने जहां कमाल का प्रदर्शन किया वहीं टीम ने आखिरी सत्र में निराश किया और कीवी गेंदबाजों के सामने घरेलू टीम ने अपने आखिरी चार विकेट 16 रन जोड़कर गंवा दिए। भारत लंच तक एक विकेट पर 105 रन बनाकर मजबूत स्थिति में था, लेकिन फिर चायकाल से पहले तक न्यूजीलैंड ने 31 रन के अंतर पर 10.3 ओवर में भारत के तीन विकेट झटक लिए। 
 
निचले क्रम में रोहित शर्मा (35) और रविचंद्रन अश्विन (40) के आउट होने के बाद फिर अन्य कोई बल्लेबाज 20 के स्कोर तक भी नहीं पहुंच सका। विकेटकीपर रिद्धिमान साहा शून्य, मोहम्मद शमी शून्य पर आउट हुए। न्यूजीलैंड के सबसे अनुभवी गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने शमी को भारत के नौवें और दिन के आखिरी बल्लेबाज के रूप में शून्य पर आउट किया।
 
बोल्ट ने साहा, अश्विन और शमी के विकेट झटके और 16 ओवरों में 52 रन पर दिन के अपने तीन विकेट पूरे किए, वहीं स्पिनरों के लिए मददगार मानी जा रही पिच पर मिशेल सेंटनेर ने भी कमाल की गेंदबाजी से भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया और ऊपरी क्रम के तीन अहम विकेट झटके। उन्होंने लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा और रोहित शर्मा के अहम विकेट लिए।
 
इससे पहले अपने ऐतिहासिक 500वें टेस्ट को जीत के साथ यादगार बनाने के लक्ष्य के साथ खेल रही मेजबान टीम ने अच्छी शुरुआत की और लोकेश राहुल तथा मुरली विजय ने पहले विकेट के लिए 42 रन की साझेदारी की। अंतिम एकादश से बाहर किए गए शिखर धवन पर तरजीह पाने वाले ओपनर लोकेश हालांकि बड़ी पारी नहीं खेल सके और 32 रन बनाकर लंच से पहले आउट हो गए।
 
राहुल स्पिनर मिशेल सेंटेनर की गेंद पर विकेटकीपर बीजे वाटलिंग को कैच थमा बैठे। लोकेश ने 39 गेंदों में चार चौके और एक छक्का लगाया। अपनी आखिरी तीन टेस्ट पारियों में दो शतक और एक अर्द्धशतक जड़ चुके युवा बल्लेबाज राहुल को शिखर धवन पर तरजीह देते हुए ओपनिंग में चुना गया था। राहुल के 10वें ओवर में आउट होने के बाद पुजारा और मुरली टीम ने फिर 48वें ओवर तक कोई विकेट नहीं गिरने दिया और स्कोर को 154 तक ले गए।
 
मुरली और पुजारा ने दूसरे विकेट के लिए 112 रन की शतकीय साझेदारी की लेकिन फिर इस साझेदारी को सेंटनेर ने तोड़ दिया और पुजारा को बोल्ड किया। पुजारा ने 109 गेंदों में आठ चौके लगाकर 62 रन की पारी खेली। यह उनका आठवां टेस्ट अर्द्धशतक है। हालांकि 13 रन के अंतर पर ही भारत को बड़ा झटका कप्तान विराट के विकेट से लगा, जो केवल 10 गेंदों का ही सामना कर सके।
 
विराट ने दो चौके लगाकर नौ रन बनाए थे कि मध्यम तेज गेंदबाज नील वेगनर ने कीवी टीम के लिए सबसे बड़ा विकेट झटक लिया और विराट सोधी को कैच थमा बैठे। इसके बाद मुरली भी कुछ देर बाद अपना विकेट दे बैठे और भारत ने 185 के स्कोर तक अपने चार अहम विकेट गंवा दिए। मुरली को अन्य स्पिनर ईश सोढ़ी ने वाटिलंग के हाथों कैच कराया। मुरली ने 170 गेंदों में आठ चौके लगाकर 65 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली। मुरली का यह 13वां टेस्ट अर्द्धशतक है।
 
भारतीय टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे भी सस्ते में 18 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें मार्क क्रेग ने आउट किया। रहाणे ने 36 गेंदों की अपनी पारी में दो चौके लगाए और वे पांचवें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। भारत ने 209 के स्कोर पर अपनी आधी टीम को गंवा दिया। लेकिन फिर छठे और सातवें नंबर के बल्लेबाजों रोहित और अश्विन ने 52 रन जोड़े। रोहित ने 67 गेंदों में तीन चौके और एक छक्का लगाकर 35 रन तथा अश्विन ने 76 गेंदों में सात चौके लगाकर 40 रन बनाए।
 
रोहित को सेंटनेर ने आउट कर छठे बल्लेबाज के रूप में पैवेलियन भेजा और साझेदारी पर ब्रेक लगाकर भारतीय टीम की कोशिशों पर पानी फेर दिया। रोहित के बाद साहा खाता भी नहीं खोल सके और बोल्ट ने उन्हें अपनी गेंद पर बोल्ड किया जबकि अश्विन बोल्ट की गेंद पर रॉस टेलर को कैच दे बैठे और भारत ने अपना सातवां अहम विकेट गंवा दिया। मात्र चार रन के अंतर पर शमी भी खाता खोले बिना बोल्ट का शिकार हो गए।
 
न्यूजीलैंड की टीम के पांचों गेंदबाजों ने पहले दिन सफलता हासिल की और बोल्ट ने 17 ओवरों में 57 रन पर भारत के तीन विकेट, सेंटनेर ने 20 ओवरों में 77 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। वेगनर को 42 रन, क्रेग को 59 रन तथा सोधी को 50 रन देकर 1-1 विकेट मिला। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
भारत में खेलों में करियर बनाना आज भी मुश्किल : दीपांकर भट्‍टाचार्य