शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India New Zealand Test, Singh Chouhan
Last Updated : बुधवार, 12 अक्टूबर 2016 (09:45 IST)

विराट कोहली ने की पिच क्यूरेटर समंदर सिंह की तारीफ

विराट कोहली ने की पिच क्यूरेटर समंदर सिंह की तारीफ - India New Zealand Test,  Singh Chouhan
इंदौर। विजयादशमी के दिन भारत ने न्यूजीलैंड को तीसरे टेस्ट में 321 रनों से हराकर मैच को चौथे दिन ही खत्म कर डाला। दो टेस्ट मैचों में औसत प्रदर्शन करने वाले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने इंदौर में जमकर पसीना बहाया और दोहरा शतक (211) भी ठोंका। यहीं नहीं, रिकॉर्ड जीत के अलावा विराट की यह लगातार 10वीं जीत है, जिसके लिए उन्होंने पिच क्यूरेटर समंदर सिंह का शुक्रिया अदा किया।
विराट का कहना था कि टेस्ट मैच के ठीक एक दिन पहले 7 अक्टूबर को मैंने और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन दोनों ही पिच देखी थी और हम दोनों का मानना था कि यह शानदार पिच है। यहां पर 'टॉस' अहम भूमिका अदा करेगा। अगले दिन मैंने टॉस जीता और फौरन बल्लेबाजी चुन ली। मैं जानता था कि यह बल्लेबाजों का विकेट है, इस पर भरपूर रन बनेंगे। 
 
भारतीय कप्तान के अनुसार विकेट ने हर दिन अपना नया चरित्र दिखाया। बल्लेबाजी के अलावा इसने गेंदबाजों का भी भरपूर साथ दिया। इस तरह के पिच शानदार होते हैं और मैं समंदर सिंह का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। हालांकि व्यक्तिगत रूप से मैं उन्हें बधाई नहीं दे सका। 
 
उधर मैच समाप्ति के बाद विकेट पर घूम रहे समंदर सिंह से पूछा कि क्या आप इस परिणाम से खुश हैं? उन्होंने कहा हां। मैं खुश हूं कि मेरे द्वारा बनाया गया विकेट अच्छा खेला और यहां भारत ने रिकॉर्ड 321 रनों से जीत दर्ज की। मैं ईश्वर का धन्यवाद देता हूं कि बीसीसीआई और मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने मुझ पर जो भरोसा किया था, उस पर मैं खरा उतरा। 
 
इस परिणाम से समंदर सिंह इतने खुश थे कि उनके मुंह से अधिक बोल ही नहीं निकल पा रहे थे। यह खुशी उनकी आंखों से साफ पढ़ी जा सकती थी। कई लोग समंदर सिंह के साथ अपनी तस्वीर खिंचवा रहे थे तो कोई गले लगकर उन्हें बधाई दे रहा था। वो तो सबको धन्यवाद देते थक नहीं रहे थे। उनके एक मित्र ने कहा कि 'अब तो शिर्डी जाकर बाबा के दरबार में हाजरी देंगे'। इस पर समंदर सिंह ने 'हां' में स्वीकृति दी।