शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India, New Zealand's first Test match will bring memories of Ravi Shastri
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2020 (16:51 IST)

Ravi Shastri की यादें ताजा करेगा भारत-न्‍यूजीलैंड का पहला टेस्‍ट मैच

Ravi Shastri की यादें ताजा करेगा भारत-न्‍यूजीलैंड का पहला टेस्‍ट मैच - India, New Zealand's first Test match will bring memories of Ravi Shastri
भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा मुख्‍य कोच रवि शास्‍त्री के लिए भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच खेला जाने वाला टेस्‍ट श्रृंखला का पहला मैच सुनहरी यादें ताजा करने वाला होगा, क्‍योंकि इसी वेलिंगटन मैदान पर 21 फरवरी 1981 के दिन उन्‍होंने अपना पहला टेस्‍ट मैच खेला था।

शुक्रवार को जब वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व मैदान पर भारतीय क्रिकेट टीम 2 मैचों की टेस्ट सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने के लिए मैदान में पहुंचेगी तो कोच रवि शास्‍त्री की 21 फरवरी 1981, की वो यादें ताजा हो जाएंगीं, जब उन्‍होंने अपने पहले टेस्‍ट मैच की शुरुआत की।

शास्त्री ने इसी मैदान पर 39 साल पहले 19 वर्ष की उम्र में भारत की 151वें नंबर की टेस्ट कैप पहनी थी। शास्त्री ने अपने ट्वीट के जरिए बताया कि इतिहास खुद को दोहराता है। कल यही दिन, यही मैदान, यही टीम और यही शहर होगा।

शास्‍त्री ने इसी मैदान पर अपने पहले टेस्ट में दसवें नंबर पर उतरकर पहली पारी में 3 व दूसरी पारी में 19 रन बनाए थे। उन्होंने अपनी स्पिन गेंदबाजी से पहली पारी में 54 रन देकर 3 और दूसरी पारी में 9रन देकर 3 विकेट लिए थे। हालांकि भारत वह टेस्ट 62 रन से हार गया था, लेकिन शास्त्री ने अगले 11 साल तक भारत के लिए 80 टेस्ट और 150 वनडे खेले।