• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India-New Zealand Indore Test, Cricket New
Written By
Last Modified: गुरुवार, 6 अक्टूबर 2016 (16:24 IST)

भारत-न्यूजीलैंड इंदौर टेस्ट में बारिश बन सकती है खलनायक

भारत-न्यूजीलैंड इंदौर टेस्ट में बारिश बन सकती है खलनायक - India-New Zealand Indore Test, Cricket New
इंदौर। भारतीय क्रिकेट टीम ने शनिवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ यहां होल्कर स्टेडियम में होने वाले तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच से पहले गुरुवार को मैदान पर कड़ा अभ्यास किया।
भारत के अलावा मेहमान न्यूजीलैंड की टीम के खिलाड़ियों ने भी जमकर पसीना बहाया। इससे पहले दोनों टीमें कल रात भारी बारिश के बीच देवी अहिल्याबाई होल्कर हवाई अड्डा पहुंचीं, जहां से दोनों टीमों को एक निजी होटल में लाया गया और वहां पर दोनों टीमों के खिलाड़ियों का पारंपारिक स्वागत किया गया।
 
मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोशिएशन (एमपीसीए) के सचिव मिलिंद कनमडीकर ने बताया कि दोनों टीमें शुक्रवार को भी स्थानीय महारानी उषाराजे होल्कर स्टेडियम में अलग-अलग समय पर अभ्यास करेगी। उन्होंने बताया कि एमपीसीए ने इस मैच के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
 
कनमडीकर ने बताया कि टेस्ट मैच या अभ्यास के दौरान यदि वर्षा होती है तो एमपीसीए के पास सुपर सॉपर और पूरे मैदान को ढंकने के लिए पर्याप्त कवर है। उन्होंने बताया कि शहर में कल दोपहर से ही रुक-रुककर वर्षा हो रही है और रात में मैदान सुखाने के लिए सुपर सॉपर भी चलाए गए थे।
 
इस बीच मौसम विभाग ने इंदौर में लगातार तीन दिनों तक आंशिक या गरज के साथ वर्षा होने की संभावना व्यक्त की है। मौसम केंद्र के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने दबाव के कारण नमी इंदौर की ओर आ रही है। इसके चलते 6, 7 और 8 अक्टूबर को दोपहर बाद बारिश होगी। मौसम विभाग ने 9 से 12 अक्टूबर तक कम वर्षा होने संभावना जताई है।
 
क्रिकेट प्रेमियों की भीड़ के मद्देनजर पुलिस ने स्टेडियम और होटल परिसरों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। होटल और स्टेडियम के बीच रास्तों पर पुलिस ने सशस्त्र बलो को तैनात किया है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम