मंगलवार, 2 जुलाई 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India, India Zimbabwe cricket series Cricket News
Written By
Last Modified: गुरुवार, 9 जून 2016 (19:56 IST)

जिम्बाब्वे पहुंची टीम इंडिया, हरारे में करेगी अभ्यास

जिम्बाब्वे पहुंची टीम इंडिया, हरारे में करेगी अभ्यास - India, India Zimbabwe cricket series  Cricket News
हरारे। महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में युवा खिलाड़ियों से सजी 16 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम 11 जून से जिम्बाब्वे के खिलाफ शुरू होने जा रही सीमित ओवर सीरीज के लिए हरारे पहुंच गई है, जहां वह गुरुवार से अपना अभ्यास भी शुरू करेगी।
अनुभवी कप्तान धोनी की अगुवाई में इस बार चयनकर्ताओं ने युवा और कुछ गैर-अनुभवी खिलाड़ियों को इस सीरीज में मौका दिया है। टीम इंडिया शनिवार से शुरू होने जा रही सीरीज में जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 वनडे और 3 ट्वंटी-20 मैच खेलेगी। ये सभी मैच हरारे क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाएंगे। 
 
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ट्विटर पर टीम के जिम्बाब्वे पहुंचने की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि भारतीय दल हरारे पहुंच गया है। बोर्ड ने इसके साथ ही खिलाड़ियों की यहां पहुंचने की तस्वीर भी साझा की है।
 
बोर्ड ने साथ ही बताया कि भारतीय टीम हरारे स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सुबह 9.30 बजे से 12 बजे तक अभ्यास करेगी। जिम्बाब्वे के साथ पहला वनडे 11 जून, दूसरा वनडे 13 जून और तीसरा और अंतिम वनडे 15 जून को खेला जाना है। इसके बाद भारतीय टीम 18, 20 और 22 जून को 3 ट्वंटी-20 मैच भी खेलेगी।
 
भारतीय टीम लंबी यात्रा करके जिम्बाब्वे पहुंची है। टीम मंगलवार को मुंबई से वाया दुबई हरारे पहुंची है। इस दौरे में टीम के सीनियर खिलाड़ियों विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन और रविचंद्रन अश्विन को आराम दिया गया है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
चोटिल राफेल नडाल का विंबलडन में खेलना संदिग्ध