मंगलवार, 12 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India in the drivers seat as Bangladesh loses track in Second Test
Written By
Last Modified: गुरुवार, 15 दिसंबर 2022 (16:48 IST)

पहला टेस्ट: 404 के जवाब में बांग्लादेश ने 8 विकेट खोकर बनाए 133 रन

विशाल बढ़त बनाने के करीब भारत

पहला टेस्ट: 404 के जवाब में बांग्लादेश ने 8 विकेट खोकर बनाए 133 रन - India in the drivers seat as Bangladesh loses track in Second Test
चटगांव: भारत ने कुलदीप यादव (17/4) और मोहम्मद सिराज (14/3) की शानदार गेंदबाजी की मदद से पहले टेस्ट के दूसरे दिन गुरुवार को बंगलादेश के आठ विकेट 133 रन पर गिरा दिये। पहली पारी में 404 रन बनाने के बाद भारत विशाल बढ़त हासिल करने की ओर अग्रसर है, जबकि बंगलादेश को फॉलो-ऑन के खतरे से बचने के लिये 71 रन और बनाने हैं।

भारत के 404 रन के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बंगलादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही और मोहम्मद सिराज ने नजमुल हसन शान्तो को पारी की पहली ही गेंद पर आउट कर दिया। सिराज ने इसके अलावा लिटन दास (24) और ज़ाकिर हसन (20) का विकेट लिया।

बंगलादेश के ऊपरी क्रम के पवेलियन लौटने के बाद मुश्फिकुर रहीम (28) टीम को संभालने का प्रयास कर रहे थे लेकिन कुलदीप ने उन्हें पगबाधा आउट कर दिया। कुलदीप ने इसके अलावा शाकिब अल हसन, नूरुल हसन और तैजुल इस्लाम को भी आउट किया।

दिन का खेल खत्म होने पर मेहदी हसन मिराज़ (16 नाबाद) और इबादत हुसैन (13 नाबाद) विकेट पर मौजूद हैं, जबकि बंगलादेश पर फॉलो-ऑन का खतरा मंडरा है।
इससे पूर्व, भारत ने दूसरे दिन की शुरुआत 278/6 के स्कोर से की, जबकि अय्यर अपने दूसरे टेस्ट शतक से सिर्फ 18 रन दूर थे। अय्यर को 85 रन के स्कोर पर जीवनदान मिला जब लिटन दास ने इबादत हुसैन की गेंद पर उनका कैच छोड़ दिया। बंगलादेश के लिये हालांकि यह ज्यादा नुकसानदायक साबित नहीं हुआ और इबादत ने अय्यर को 86 रन के स्कोर पर बोल्ड कर दिया। अय्यर ने 192 गेंदों की अपनी पारी में 10 चौके जड़े।

दिन का पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप ने भारतीय पारी संभाल ली। दोनों ने आठवें विकेट के लिये 92 रन की साझेदारी करके भारत को 400 रन के करीब पहुंचा दिया।

अश्विन ने 113 गेंदों पर दो चौकों और दो छक्कों की बदौलत 58 रन बनाये, जबकि कुलदीप ने 114 गेंदें खेलकर पांच चौकों के साथ 40 रन का योगदान दिया। तैजुल इस्लाम (133/4) ने कुलदीप का विकेट लिया, जबकि मेहदी हसन मिराज़ (112/4) ने अश्विन और सिराज को आउट करके भारत की पारी 404 रन पर समेट दी।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
'यह क्या बना दिया है', मैरी कॉम की बेडौल प्रतिमा पर भड़के उनके पति (PIC)