• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India, England Under-19 team, cricket news in Hindi,
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 24 फ़रवरी 2017 (18:53 IST)

भारत और इंग्लैंड की जूनियर टीमों के बीच दूसरा मैच भी ड्रॉ

भारत और इंग्लैंड की जूनियर टीमों के बीच दूसरा मैच भी ड्रॉ - India, England Under-19 team, cricket news in Hindi,
नागपुर। भारत और इंग्लैंड की अंडर-19 टीमों के बीच दूसरा युवा टेस्ट क्रिकेट मैच भी यहां ड्रॉ छूटा जिससे दो मैचों की श्रृंखला बराबरी पर समाप्त हुई। इंग्लैंड ने डेलारे राउलिन्स के 140 रन की मदद से शुरुआती झटकों से उबरकर अपनी पहली पारी में 375 रन बनाए थे जिसके जवाब में भारत ने नौ विकेट पर 388 रन बनाकर पारी समाप्त घोषित की थी। भारतीय पारी का आकषर्ण सौरभ सिंह (109) का शतक था। 
इंग्लैंड ने मैच के चौथे और अंतिम यहां अपनी दूसरी पारी में 255 रन बनाए जिसके बाद दोनों टीमों के कप्तान मैच ड्रॉ करने पर सहमत हो गए। इंग्लैंड की टीम ने सुबह अपनी दूसरी पारी दो विकेट पर 34 रन से आगे बढ़ाई। उसकी तरफ से जॉर्ज बार्टलेट ने 76 और राउलिन्स ने 49 रन बनाए।
 
भारत ने दस गेंदबाजों का उपयोग किया। हर्ष त्यागी (67 रन देकर चार विकेट) सबसे सफल भारतीय गेंदबाज रहे। इन दोनों टीमों के बीच इसी स्थान पर खेला गया पहला युवा टेस्ट मैच भी ड्रॉ छूटा था जबकि इससे पहले भारत अंडर-19 ने पांच मैचों की युवा एकदिवसीय श्रृंखला 3-1 से जीती थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
आर्ट ऑफ लिविंग में महाशिवरात्रि पर्व