शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India England Test Series, Test cricket ranking
Written By
Last Updated : मंगलवार, 8 नवंबर 2016 (16:01 IST)

टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पकड़ मजबूत करने उतरेगा भारत

टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पकड़ मजबूत करने उतरेगा भारत - India England Test Series, Test cricket ranking
दुबई। दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम भारत मंगलवार से राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही पांच टेस्ट की श्रृंखला को कम से कम ड्रॉ कराने के लक्ष्य के साथ उतरेगा जिससे कि साल के अंत में दुनिया की शीर्ष टेस्ट टीम की अपनी रैंकिंग बरकरार रख सके।
शीर्ष चार टेस्ट टीमों (भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड) के बीच सिर्फ 10 अंक का अंतर है और ये चारों टीमें आगामी समय में मैदान पर होंगी जिससे शीर्ष स्थानों में बदलाव की पूरी संभावना है।
 
भारत हालांकि अगर इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला ड्रॉ करा लेता है जो अपना शीर्ष स्थान बचाने में सफल रहेगा फिर पाकिस्तान और न्यूजीलैंड तथा दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच श्रृंखला का नतीजा चाहे कुछ भी हो।
 
भारत अगर श्रृंखला ड्रॉ कराता है तो उसके अंक 115 से घटकर 113 रह जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया अगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बाकी बचे दोनों टेस्ट भी जीत लेता है और पाकिस्तान भी न्यूजीलैंड दौरे पर दोनों टेस्ट में जीत दर्ज करता है तो भी भारत की बराबरी नहीं कर पाएंगे।
 
भारत अगर 3-2 से जीत दर्ज करता है तो उसके 116 अंक हो जाएंगे जबकि 4-1 की जीत से उसके अंकों की संख्या 119 पर पहुंच जाएगी। टीम इंडिया के 5-0 की जीत से 122 अंक हो जाएंगे। इंग्लैंड अगर 3-2 से जीत दर्ज करता है तो उसके 108 अंक होंगे जबकि 4-1 की जीत पर वह 110 अंक के साथ भारत को पीछे छोड़ देगा। 
 
इस बीच भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने गेंदबाजी रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। मध्य क्रम के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे बल्लेबाजों की आईसीसी रैंकिंग में एक स्थान के फायदे से पांचवें स्थान पर हैं।
 
अश्विन 900 अंक जुटाने वाले फिलहाल एकमात्र गेंदबाज हैं। रैंकिंग के लिहाज से 900 अंक को असाधारण माना जाता है।
 
बायें हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा भी सातवें स्थान के साथ शीर्ष 10 में शामिल हैं। अश्विन टेस्ट ऑलराउंडरों की सूची में भी शीर्ष पर चल रहे हैं। बल्लेबाजों की सूची में रहाणे के अलावा कोई अन्य भारतीय शीर्ष 10 में शामिल नहीं है। चेतेश्वर पुजारा 13वें जबकि कप्तान विराट कोहली 15वें स्थान पर हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
इंग्लैंड के खिलाफ प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगी टीम इंडिया