मंगलवार, 17 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India defeats Afghanistan by seven wickets in Under 19 Asia Cup
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 8 दिसंबर 2023 (19:13 IST)

Under-19 एशियाकप में भारत ने अफगानिस्तान को 7 विकेट से हराया

Under-19 एशियाकप में भारत ने अफगानिस्तान को 7 विकेट से हराया - India defeats Afghanistan by seven wickets in Under 19 Asia Cup
अर्शिन कुलकर्णी की नाबाद 70 रन की अर्धशतकीय पारी और मुशीर खान के 48 रनों की धैर्य पूर्ण पारी की बदौलत भारत ने शुक्रवार को यहां अंडर 19 एशिया कप के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान को सात विकेट से हरा कर टूर्नामेंट में विजयी आगाज किया।

174 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने अपना पहला विकेट तीसरे ओवर में आदर्श सिंह 14 रन के रूप में गंवा दिया था। उसके बाद बल्लेबाजी करने आये रूद्र पटेल भी पांच रन बनाकर पवेलियन लौट गये। कप्तान उदय सहारन भी अधिक देर तक नहीं टिक सके और बीसवें ओवर में 20 रन पर जदरान की गेंद पर नुमान शाह को कैच थमा बैठे। लेकिन कुलकर्णी एक छोर पर डटे रहे और उन्होंने मुशीर खान के साथ विजयी साझेदारी की। मुशीद 48 और कुलकर्णी 70 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों बल्लेबाजों के संयम के साथ बल्लेबाजी करते हुए 37.3 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी।

अफगानिस्तान की ओर से बशीर अहमद, वहीदुल्लाह जादरान और खलील अहमद को एक-एक विकेट मिला।इससे पहले राज लिम्बानी और अर्शिन कुलकर्णी के तीन-तीन विकेटों की घातक गेंदबाजों की बदौलत भारत ने अफगानिस्तान को 173 रनों पर ढ़ेर कर दिया था। भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगनिस्तान शुरुआत खराब रही और उसने चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर वफीउल्लाह तराखिल 15 रन का विकेट खो दिया। तराखिल को लिम्बानी ने बोल्ड आउट किया। जमशेद जदरान और सोहिल खान ने संभल कर खेलते हुए टीम के स्कोर को 75 रन तक पहुंचा। लेकिन 19 ओवर में सोहिल खान 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गये। उसके बाद जदरान 43 रन को 23वें ओवर में अभिषेक ने बोल्ड कर अफगानिस्तान को तीसरा झटका दिया। अकरम मोहम्मदजई 20 रन, नुमान शाह 25 रन, मोहम्मद यूनुस ने 26 रन बनाये। कप्तान नसीर खान मारूफखिल पांच रन ही बना सके और खलील अहमद नौ रन बनाकर नाबाद रहे। रहीमुल्लाह जुर्मती, वहीदुल्लाह जादरान और बशीर अहमद शून्य पर आउट हुये। अफगानिस्तान की पूरी टीम निर्धारित 50 ओवरों में 173 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी।

भारत की ओर से राज लिम्बनी और अर्शिन कुलकर्णी ने तीन-तीन विकेट चटकाये। नमन तिवारी ने दो बल्लेबाजों को आउट किया तथा मुरुगन अभिषेक और मुशीर खान को एक-एक विकेट मिला।(एजेंसी)