• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India Bangladesh Test, BCCI, Indian cricket team
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 3 अगस्त 2016 (18:53 IST)

भारत-बांग्लादेश के बीच एकमात्र टेस्ट अगले वर्ष फरवरी में

Cricket News
नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच एकमात्र टेस्ट मैच में अगले साल फरवरी में खेला  जाएगा, जो इस पड़ोसी देश का 2000 में टेस्ट दर्जा हासिल करने के बाद पहला आधिकारिक  भारतीय दौरा होगा। 
बीसीसीआई सचिव अजय शिर्के ने बयान में कहा कि भारत और बांग्लादेश के बीच ऐतिहासिक  एकमात्र टेस्ट मैच 8 से 12 फरवरी 2017 के बीच हैदराबाद में खेला जाएगा। यह बांग्लादेश का  2000 में टेस्ट दर्जा हासिल करने के बाद भारत का पहला आधिकारिक दौरा होगा। 
 
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस मैच से भारतीय घरेलू  सत्र और महत्वपूर्ण बन जाएगा तथा दुनिया का प्रमुख टेस्ट खेलने वाला देश होने के कारण  बीसीसीआई की जिम्मेदारी है कि वह प्रत्येक टेस्ट खेलने वाले देश को मौका दे। अपने पड़ोसी  देश बांग्लादेश के खिलाफ अगले साल के शुरू में ऐतिहासिक एक टेस्ट मैच की घोषणा करते  हुए मुझे खुशी हो रही है। 
 
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन ने कहा कि खिलाड़ी इस संक्षिप्त दौरे का लुत्फ  उठाएंगे तथा भारत और बांग्लादेश का प्रतिनिधित्व करने वाले क्रिकेटरों के लिए यह महत्वपूर्ण  मैच होगा। भारतीय सरजमीं पर टेस्ट मैच खेलने का हमारा लंबा इंतजार अब खत्म हो रहा है  और यह जश्न मनाने का समय है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भारतीय दल अतिरिक्त कुर्सियां, टीवी सेट खरीदेगा