मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India Australia 5th ODI : Why Virat Kohli in worried
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , मंगलवार, 12 मार्च 2019 (12:20 IST)

वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया का आखिरी मैच, कोहली को सता रही है इस बात की चिंता

वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया का आखिरी मैच, कोहली को सता रही है इस बात की चिंता - India Australia 5th ODI : Why Virat Kohli in worried
नई दिल्ली। पिछले चार मैचों में विश्व कप के लिए टीम संयोजन के समीकरण बनने के बजाय बिगड़ने के बाद अब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुधवार को होने वाले पांचवें और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में श्रृंखला जीतने के लक्ष्य के साथ फिरोजशाह कोटला मैदान पर उतरेगी। कोहली के सामने सबसे बड़ी चिंता यह है कि वह इस मैच को जीतने का प्रयास करें या फिर टीम संयोजन पर ध्यान दें। 

वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले टीम इंडिया का यह आखिरी वनडे मैच हैं। ऐसे में कप्तान कोहली हर हाल में यह मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा करने उतरेंगे। यह देखना दिल्चस्प होगा कि वह इस मैच के लिए टीम में क्या बदलाव करते हैं।

कोहली पिछले मैच में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतरे थे लेकिन निर्णायक मैच की नजाकत को देखते हुए वह अपने घरेलू मैदान पर तीसरे नंबर पर ही उतर सकते हैं। राहुल को एक और मौका मिलने की संभावना है और मैच की परिस्थितियों के हिसाब से उनका बल्लेबाजी क्रम तय किया जा सकता है। टीम प्रबंधन हालांकि विश्व कप से पहले इस आखिरी मैच में लगातार निखर रहे विजय शंकर को चौथे नंबर पर आजमा सकता है।

शिखर धवन का फार्म में लौटना भारत के लिए अच्छी खबर है। वैसे धवन को लेकर टीम प्रबंधन पहले भी चिंतित नहीं था। अपने घरेलू मैदान पर अब तक केवल एक बार (टी20, बनाम न्यूजीलैंड 2017) में अपने बल्ले का कमाल दिखाने वाला बायें हाथ का यह बल्लेबाज मोहाली की फार्म यहां बरकरार रखना चाहेगा।

भुवनेश्वर कुमार ने पिछले मैच में डेथ ओवरों में निराश किया। मोहम्मद शमी अगर फिट होते हैं तो टीम प्रबंधन उन्हें इस महत्वपूर्ण मुकाबले के लिए अंतिम एकादश में रख सकता है।
 
ऋषभ पंत बल्लेबाज के रूप में प्रभावित करने में सफल रहे हैं लेकिन उन्हें विकेट के पीछे अपने प्रदर्शन में खासा सुधार करना होगा। पिछले मैच में उनकी एक गलती टीम इंडिया पर भारी पड़ सकती है। 
ये भी पढ़ें
श्रृंखला जीतने पर उतरेगी टीम इंडिया, नंबर 3 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं कोहली