• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India and Pakistan to play against each other in emerging trophy
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 17 फ़रवरी 2017 (14:27 IST)

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले यहां होगा भारत और पाकिस्तान में मुकाबला...

India-Pakistan match
नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान की टीमें चैंपियंस ट्रॉफी से पहले एक बार फिर क्रिकेट के मैदान में आमने-सामने होगी। दोनों देशों के बीच चल रहे तनाव की वजह से भारत-पाक के बीच क्रिकेट सीरीज कई सालों से नहीं खेली जा रही है। 
 
दोनों देशों के बीच वैसे तो जून में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी में एक टक्कर तय है, लेकिन क्रिकेट प्रेमियों को उससे पहले मार्च में भी इन दो चिर प्रतिद्वंदियों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।
 
15 मार्च को बांग्लादेश में एक टूर्नामेंट शुरू होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट को 'इमर्जिंग ट्रॉफी' का नाम दिया गया है। लेकिन ये टूर्नामेंट अंडर-23 है इसका मतलब सीनियर टीम के खिलाड़ी हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
 
इस टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश के अलावा एशियन एसोसिएट सदस्य देश जैसे अफगानिस्तान, यूएई, हॉन्ग कॉन्ग और नेपाल की टीमें भी टूर्नामेंट में भाग लेंगी।
 
ये भी पढ़ें
अभ्यास मैच में कप्तान स्टीवन स्मिथ और मार्श के शतक