बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India-Afghanistan T20 Cricket Match
Last Updated :इंदौर , रविवार, 14 जनवरी 2024 (22:39 IST)

IND vs AFG T20I :भारत ने दूसरे टी-20 मुकाबले में अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया

IND vs AFG T20I :भारत ने दूसरे टी-20 मुकाबले में अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया - India-Afghanistan T20 Cricket Match
India-Afghanistan T20 Cricket Match :  भारत ने इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले गए दूसरे दूसरा टी-20 मैच में अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया। भारत ने जीत के लिए मिले 173 के लक्ष्य को 16वें ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। यशस्वी जायसवाल ने 34 बॉल पर 68 रन की पारी खेली, जबकि शिवम दुबे ने 32 बॉल पर नाबाद 63 रन बनाए।  यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे के अर्द्धशतकों की मदद से भारत ने दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रविवार को यहां अफगानिस्तान को 26 गेंद शेष रहते हुए छह विकेट से हराकर 3 मैच की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बनाई।
 
अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद निर्धारित 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 172 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। भारत ने 15.4 ओवर में 4 विकेट पर 173 रन बनाकर जीत दर्ज की। तीसरा और अंतिम मैच 17 जनवरी को बेंगलुरु में खेला जाएगा।
 
जायसवाल ने 34 गेंद पर 5 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 68 रन बनाए जबकि दुबे ने 32 गेंद पर नाबाद 63 रन की पारी खेली जिसमें 5 चौके और 4 छक्के शामिल हैं। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी की।
 
अफगानिस्तान की तरफ से गुलबदीन नैब ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंद पर 57 रन की पारी खेली, लेकिन अगर अफगानिस्तान अंतिम चार ओवर में 55 रन जुटाने में सफल रहा तो उसका श्रेय नजीबुल्लाह जादरान (21 गेंद पर 23 रन), मुजीब उर रहमान (नौ गेंद पर 21 रन) और करीम जनत (10 गेंद पर 20 रन) को जाता है। भारत की तरफ से तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 32 रन देकर 3 विकेट लिए। बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने फिर से किफायती गेंदबाजी करके 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।
 
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपने 150वें टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच को यादगार नहीं बना पाए और पारी के पहले ओवर में ही फजलहक फारुकी की गेंद पर बोल्ड होकर बिना खाता खोले पवेलियन लौटे।  इस तेज गेंदबाज ने अपने अगले ओवर में जायसवाल का कैच छोड़ा। भारत के सलामी बल्लेबाज ने हालांकि इस ओवर में दो छक्के लगाकर अपने तेवर दिखाये।
 
जायसवाल ने स्पिनर मुजीब का स्वागत लगातार 3 चौके जड़कर किया, लेकिन पिछले 14 महीने में अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे विराट कोहली (16 गेंद पर 29 रन) अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए। उन्होंने तेज गेंदबाज नवीन उल हक की गेंद पर मिड ऑफ पर कैच दिया जिससे जायसवाल के साथ उनकी दूसरे विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी का भी अंत हुआ।
 
जायसवाल ने दुबे के साथ मिलकर लंबे शॉट खेल कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 27 गेंद पर अपने करियर का चौथा अर्द्धशतक पूरा किया। दुबे ने इसके बाद मोहम्मद नबी के इस ओवर में लगातार 3 छक्के लगाए। इससे भारत का स्कोर 10 ओवर के बाद दो विकेट पर 116 रन हो गया।
 
जायसवाल ने नूर अहमद पर 2 छक्के लगाए जबकि दुबे ने नवीन पर तीन चौके जमाकर केवल 22 गेंद पर अपना तीसरा अर्द्धशतक पूरा किया। करीम जनत (दो ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट) ने अगले ओवर में जायसवाल और उनकी जगह लेने के लिए उतरे जितेश शर्मा (0) को आउट किया। इसके बाद दुबे ने रिंकू सिंह (नाबाद 9) के साथ मिलकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।
 
इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और फिर पहले 7 ओवर के अंदर अफगानिस्तान के 3 विकेट निकालकर उसे दबाव में ला दिया। रोहित शर्मा ने तीसरे ओवर में ही लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (39 रन देकर दो) को आक्रमण पर लगाया और उन्होंने अपनी दूसरी गेंद पर रहमनुल्लाह गुरबाज (14) को मिड ऑन पर कैच करा कर अपने कप्तान का फैसला सही साबित किया।
 
गुलबदीन ने आते ही आक्रामक रवैया अपनाया। उन्होंने तेज गेंदबाज मुकेश कुमार पर दो चौके जड़ने के बाद अगले ओवर में बिश्नोई की पहली तीन गेंद को छक्के और दो चौकों के लिए भेजा। इससे अफगानिस्तान पावर प्ले में दो विकेट पर 58 रन बनाने में सफल रहा। उसने इस बीच इब्राहिम जादरान (08) के रूप में दूसरा विकेट गंवाया, जिन्हें अक्षर ने बोल्ड किया।
 
शिवम दुबे ने गेंद थामते ही अजमतउल्लाह उमरजई (2) को पवेलियन की राह दिखाई इससे अफगानिस्तान का स्कोर 3 विकेट पर 60 रन हो गया। गुलबदीन ने शिवम के अगले ओवर में 2 छक्के लगाए और फिर 28 गेंद पर अपना अर्द्धशतक पूरा किया।
 
उनकी पारी का अंत अक्षर ने किया। गुलबदीन ने उनकी गेंद स्वीप करने के प्रयास में मिड विकेट पर रोहित को आसान कैच दिया। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और चार छक्के लगाए। भारतीय गेंदबाजों ने इसके बाद अफगानिस्तान के बल्लेबाजों को खुलकर नहीं खेलने दिया। पहले मैच में आक्रामक पारी खेलने वाले मोहम्मद नबी 18 गेंद पर 14 रन बनाकर बिश्नोई के शिकार बने। 
 
नजीबुल्लाह ने बिश्नोई के आखिरी ओवर में दो छक्के लगाकर उनका गेंदबाजी विश्लेषण बिगाड़ा। वे हालांकि अगले ओवर में अर्शदीप सिंह की गेंद को पुल करने के प्रयास में विकटों पर खेल गए। अर्शदीप के पारी के अंतिम ओवर में 4 विकेट गिरे जिसमें 2 रन आउट हुए। भाषा    Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
जायसवाल और दुबे चमके, भारत ने अफगानिस्तान से दूसरा मैच छीन अपने नाम की सीरीज