• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Imran Khan, former Pakistan cricket captain
Written By
Last Modified: इस्लामाबाद , मंगलवार, 12 जुलाई 2016 (18:30 IST)

इमरान खान ने बनाई शादी की 'हैट्रिक'

इमरान खान ने बनाई शादी की 'हैट्रिक' - Imran Khan, former Pakistan cricket captain
इस्लामाबाद। क्रिकेटर से राजनीतिज्ञ बने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान ने लंदन में एक सादे समारोह में तीसरी बार निकाह कर लिया है। मीडिया रिपोर्टों में यह जानकारी दी गई। 
पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष 63 वर्षीय इमरान ने हाल में एक साक्षात्कार में कहा था कि वे तीसरी बार शादी करने पर विचार कर सकते हैं। पहली दो पत्नियों से उनका तलाक हो चुका है। दुनिया टीवी की रिपोर्ट में कहा गया है कि इमरान ने ‘शादियों की हैट्रिक पूरी कर ली है।’क्रिकेट में लगातार तीन गेंदों पर तीन विकेट लेने के लिए हैट्रिक शब्द का उपयोग किया जाता है। 
 
रिपोर्ट में कहा गया है कि इमरान ने जिस महिला से निकाह किया है वह मेनका परिवार से संबंध रखती हैं। उन्होंने कुछ दिन पहले लंदन में सादे समारोह में शादी की। जियो टीवी की रिपोर्ट के अनुसार मेनका पंजाब प्रांत का प्रभावशाली परिवार है। अन्य टीवी चैनलों की रिपोर्टों में कहा गया है कि इमरान को अपनी पत्नी के साथ लंदन में देखा गया जहां वह अपने दो बेटों के साथ छुट्टियों पर गए थे। 
 
उनकी तीसरी पत्नी के बारे में हालांकि कोई निश्चित रिपोर्ट नहीं है लेकिन जियो ने उनका नाम मरियम बताया है। हालांकि इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) ने इन खबरों को महज अफवाह करार दिया और कहा कि वे जल्द ही राजनीतिक चुनौतियों का सामना करने के लिए वापसी करेंगे। 
 
पार्टी के केंद्रीय सूचना सचिव नईम उल हक ने कहा, यह सच नहीं है। हम समाचार चैनलों को देख रहे हैं और हंस रहे हैं। इमरान ने 1995 में ब्रिटेन की जेमिमा गोल्डस्मिथ (बाद में जेमिमा खान) से शादी की थी लेकिन 2004 में वे अलग हो गए थे। इसके बाद उन्होंने बीबीसी की संवाददाता रेहम खान से निकाह किया लेकिन उनकी शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाई थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सानिया मिर्जा की 'आत्मकथा' का विमोचन करेंगे शाहरुख खान