शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. ICC World Cup 2019, Pakistan cricket team
Written By
Last Updated : बुधवार, 11 जनवरी 2017 (18:13 IST)

पाकिस्तान की नजरें विश्व कप 2019 में सीधे प्रवेश पर

पाकिस्तान की नजरें विश्व कप 2019 में सीधे प्रवेश पर - ICC World Cup 2019, Pakistan cricket team
दुबई। एकदिवसीय टीम रैंकिंग के निचले हिस्से में मौजूद पाकिस्तान जब शुक्रवार से ब्रिसबेन में  शुरू हो रही 5 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में फॉर्म में चल रहे विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा तो उसकी नजरें आईसीसी विश्व कप 2019 के लिए सीधे क्वालीफाई करने पर टिकी होंगी।
पूर्व विश्व चैंपियन पाकिस्तान पर फिलहाल ब्रिटेन में होने वाली 50 ओवरों की आईसीसी की  शीर्ष प्रतियोगिता में सीधे क्वालीफाई करने से वंचित रहने का खतरा मंडरा रहा है। टीम अभी  89 अंक के साथ 8वें स्थान पर है। उसके बांग्लादेश से 2 कम जबकि वेस्टइंडीज से 2 अधिक अंक हैं।
 
मेजबान इंग्लैंड और 30 सितंबर 2017 को आईसीसी एकदिवसीय टीम रैंकिंग में शीर्ष 7 टीमें  30 मई से 15 जुलाई 2019 तक होने वाली प्रतियोगिता के लिए सीधे क्वालीफाई करेंगी।  निचले पायदान पर रहने वाली 4 टीमें और आईसीसी विश्व क्रिकेट लीग की 6 टीमें इसके बाद  10 टीमों के आईसीसी क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर 2018 में हिस्सा लेंगी और इस टूर्नामेंट  की शीर्ष 2 टीमें विश्व कप की 10 टीमों को पूरा करेंगी।
 
पाकिस्तान को सीरीज से पूर्व की अपनी रैंकिंग बरकरार रखने के लिए कम से कम 1 मैच  जीतना होगा जबकि 1 से अधिक जीत पर उसे महत्वपूर्ण अंक मिलेंगे। पाकिस्तान अगर 2 मैच  जीतता है तो उसके बांग्लादेश के बराबर 91 अंक हो जाएंगे लेकिन दशमलव अंक तक गणना  पर वह पीछे रहेगा। पाकिस्तान अगर श्रृंखला में जीत दर्ज करता है तो बांग्लादेश को पीछे छोड़  देगा और उसके विश्व कप में सीधे क्वालीफाई करने की संभावना भी बढ़ जाएंगी। 
 
दूसरी तरफ अगर ऑस्ट्रेलिया को श्रृंखला पूर्व के अपने रैंकिंग अंक बरकरार रखने हैं तो उसे  श्रृंखला कम से कम 4-1 के अंतर से जीतनी होगी। टीम अगर 3-2 से जीत दर्ज करती है तो  उसे अंक गंवाने पड़ेंगे। ऑस्ट्रेलिया अपनी शीर्ष रैंकिंग गंवा सकता है लेकिन इसके लिए  पाकिस्तान को 4-1 से जीत दर्ज करनी होगी।
 
दूसरी तरफ दुनिया की तीसरे नंबर की टीम भारत जब 15 जनवरी से पुणे में 3 मैचों की  श्रृंखला में 5वें नंबर की टीम इंग्लैंड से भिड़ेगा तो उसका इरादा दूसरे नंबर की टीम दक्षिण  अफ्रीका और अपने बीच अंकों के अंतर को कम करना होगा। भारत अगर क्लीन स्वीप करता है  तो वह 114 अंक तक पहुंचा सकता है जबकि इसके उलट नतीजा रहने पर इंग्लैंड एक स्थान  के फायदे से चौथे स्थान पर पहुंचेगा जबकि भारत 5वें स्थान पर खिसक जाएगा।
 
खिलाड़ियों की रैंकिंग में भारत के नवनियुक्त कप्तान विराट कोहली की नजरें दक्षिण अफ्रीका  के एबी डिविलियर्स के बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर टिकी होंगी। कोहली अभी डिविलियर्स  से सिर्फ 13 अंक पीछे हैं। सिडनी में पाकिस्तानी गेंदबाजी को ध्वस्त करने वाले ऑस्ट्रेलिया के  डेविड वॉर्नर कोहली से सिर्फ 2 अंक पीछे तीसरे स्थान पर हैं। (भाषा)