शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. ICC T20 World Cup, broadcast,
Written By
Last Modified: सोमवार, 18 अप्रैल 2016 (17:39 IST)

आईसीसी टी20 विश्व कप के 32 करोड़ वीडियो देखे गए

आईसीसी टी20 विश्व कप के 32 करोड़ वीडियो देखे गए - ICC T20 World Cup, broadcast,
दुबई। हाल में समाप्त हुए विश्व टी20 ने प्रसारण और डिजिटल मंच पर रिकॉर्ड रच दिया है, जिसमें आईसीसी डिजीटल प्रापर्टी और सोशल मीडिया पेज पर 32 करोड़ वीडियो देखे गए।
टूर्नामेंट वेस्टइंडीज की पुरुष और महिला टीम ने जीता। आईसीसी टीवी द्वारा प्रस्तुत किया गया यह पहला बड़ा आईसीसी  टूर्नामेंट है। इसमें भारत में सात स्थलों पर 48 मैच कवर किए गए जबकि प्रत्येक मैच में 30 कैमरों का इस्तेमाल किया।
आईसीसी के विश्व के प्रसारक साझीदारों ने भी रिकार्ड रेटिंग और दर्शकों की संख्या दर्ज की गई।
 
भारत में भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और दूरदर्शन पर 17.3 रेटिंग मिली जो 2007 विश्व  टी20 फाइनल के बाद सर्वश्रेष्ठ रेट किया गया टी20 मैच है, जिसे 8.3 करोड़ दर्शकों ने देखा। भारत में टूर्नामेंट के कुल  दश्रकों की संख्या 73 करोड़ रही, जो पिछले चरण से 114 प्रतिशत ज्यादा है।
 
पाकिस्तान में टेन स्पोर्ट्स पर भारत बनाम पाकिस्तान को 14.5 रेटिंग मिली है, जो बांग्लादेश में 2014 में हुए चरण के  इसी मुकाबले का 100 प्रतिशत ज्यादा है। टूर्नामेंट के दौरान दुनिया के 4.6 करोड़ लोग फेसबुक पर जुड़े रहे जबकि आईसीसी फेसबुक पेज पर लाइव 85 प्रेस कांफ्रेंस को एक करोड़ लोगों ने देखा। ट्‍विटर पर टूर्नामेंट संबंधित 5.75 अरब ट्वीट की गई और आईसीसी के इंस्टाग्राम पेज पर एक लाख फॉलोअर मार्क थे। (भाषा)