• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. ICC chairman, BCCI, nomination process,
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 10 मई 2016 (21:29 IST)

आईसीसी चेयरमैन के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू

आईसीसी चेयरमैन के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू - ICC chairman, BCCI, nomination process,
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के नए स्वतंत्र चेयरमैन पद के लिए नामांकन प्रक्रिया गत 8 मई को शुरू हो गई थी और नए चेयरमैन का चुनाव इस महीने बाद में होना है। 
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष शशांक मनोहर ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया ताकि वे आईसीसी चेयरमैन पद का चुनाव लड़ सकें। बीसीसीआई के सचिव अनुराग ठाकुर ने पुष्टि कर दी है कि मनोहर ने आईसीसी चुनाव के लिए बीसीसीआई अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है।
 
आईसीसी चुनाव की निगरानी इस संस्था के स्वतंत्र ऑडिट समिति चेयरमैन करेंगे। चुनाव के लिए सभी मौजूदा और पूर्व आईसीसी निदेशक योग्य होंगे। उम्मीदवार का नामांकन साथी आईसीसी निदेशक कर सकता है। एक निदेशक को केवल एक ही नामांकन का अधिकार होगा। कम से कम दो पूर्ण सदस्य निदेशकों का समर्थन रखने वाले नामित व्यक्ति को चेयरमैन के लिए उम्मीदवार के रूप में रखा जाएगा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
डीयू ने कहा बिलकुल सही है मोदी की डिग्री