• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Holker stadium sealed by IMC
Written By
Last Updated :इंदौर , गुरुवार, 30 मार्च 2017 (15:54 IST)

आईपीएल मैच पर संकट, इंदौर में स्टेडियम सील...

Holker stadium
इंदौर। आईपीएल टूर्नामेंट शुरू होने के कुछ ही दिन पहले गुरुवार को इंदौर नगर निगम ने होल्कर स्टेडियम में स्थि‍त एमपीसीए के सीईओ का दफ्तर सील कर दिया। दफ्तर सील करने के बाद स्टेडियम के दो मेनगेट भी सील किए गए है, जिससे मैदान तथा आना-जाना बंद हो गया है। 
 
नगर निगम ने चेतावनी दी है कि यदि शुक्रवार तक होल्कर स्टेडियम का 29 लाख रुपए का कर नहीं चुकाया तो पूरा स्टेडियम सील कर दिया जाएगा। 

नगर निगम की इस कार्रवाई से इंदौर में होने वाले आईपीएल मैच प्रभावित हो सकते हैं। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष इंदौर में आईपीएल के तीन मैच खेले जाने हैं। यह मैच 8 अप्रैल, 10 अप्रैल और 20 अप्रैल को खेले जाएंगे।
ये भी पढ़ें
देश के लिए खेलना गर्व की बात : कुलदीप यादव