शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Holkar Stadium
Written By
Last Modified: शनिवार, 1 अक्टूबर 2016 (23:39 IST)

टेस्ट मैच के लिए होलकर स्टेडियम में 500 सीटें बदलीं

टेस्ट मैच के लिए होलकर स्टेडियम में 500 सीटें बदलीं - Holkar Stadium
इंदौर। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 8 अक्टूबर से शुरू होने वाले तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के लिए होलकर स्टेडियम में सभी तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं। शेष बचे कार्यों को युद्ध स्तर पर पूरा किया जा रहा है। होलकर स्टेडियम में इंदौरी दर्शक पहली बार आयोजित हो रहे टेस्ट मैच को भरपूर आनंद से देखें इसके लिए मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। दर्शक दीर्घा में 500 सीटें लगाई गई हैं। 
मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा पिछले 1 महीने से स्टेडियम में स्थाई रूप से लगी 26000 सीटों को चेक करने का काम चल रहा है जो 1 अक्‍टूबर को भी जारी था। यह तमाम कवायदें इसलिए की जा रही हैं ताकि क्रिकेट प्रेमियों को किसी तरह की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े। 
 
एमपीसीए ने सीटों का बारीकी से निरीक्षण करने का जिम्मा रमेश कुशवाह, राजेश वलेचा और राजेश तलरेजा को सौंपा है। वालेचा ने बताया कि बीते 1 माह से हम हर सीट और उसकी नंबरिंग को देख रहे हैं। करीब 500 सीटें जो टूट गई थीं, उनके स्थान पर नहीं सीटें लगाई गईं हैं, यही नहीं पूरे स्टेडियम में करीब 2000 सीटों की रिपेयरिंग की गई है। 
 
उन्होंने बताया कि देखने वाले दर्शक टिकट पर अंकित गेट से ही प्रवेश करेंगे और अपनी निर्धारित सीट पर ही बैठेंगे। चूंकि सीटों पर नंबरिंग की हुई है, लिहाजा दर्शकों को किसी तरह की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। (वेबदुनिया न्‍यूज) 
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश की अनुषा कुटुंबले राष्ट्रीय रैंकिंग टेबल टेनिस चैम्पियन