अमला ने तोड़ा विराट का रिकॉर्ड
सेंट किंट्स। दक्षिण अफ्रीका के ओपनर हाशिम अमला वेस्टइंडीज के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज के मुकाबले के दौरान विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे जल्दी 23 वनडे शतक पूरा करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
अमला के शतक (110) और इमरान ताहिर की रिकॉर्ड गेंदबाजी (45/7) की मदद से द. अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 139 रनों से रौंदा।
अमला ने मुकाबले में 110 रनों की अपनी शतकीय पारी के दौरान वनडे में कॅरियर का 23वां शतक पूरा किया। अमला ने 135वें वनडे की 132वीं पारी में 23वां शतक बनाया और इस मामले में वह विराट कोहली को पीछे छोड़कर सबसे तेजी से 23 वनडे शतक तक पहुंचने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए।
अमला के नाम 132 पारियों में 52.26 की औसत से 6429 रन दर्ज हो चुके हैं जिनमें 23 शतक और 30 अर्धशतक शामिल है। इससे पहले यह कीर्तिमान विराट कोहली के नाम दर्ज था।
कोहली ने 157वीं पारी में 23वां वनडे शतक बनाया था। इस सूची में एबी डीविलियर्स (187 पारियां) तीसरे और सचिन तेंदुलकर (214 पारियां) चौथे क्रम पर हैं। (वार्ता)