शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Hardik Pandya Mystery Girl
Written By
Last Updated : मंगलवार, 3 अक्टूबर 2017 (17:50 IST)

खुला पांड्‍या की मिस्ट्री गर्ल का राज

खुला पांड्‍या की मिस्ट्री गर्ल का राज - Hardik Pandya Mystery Girl
नई दिल्ली।ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने सोशल मीडिया पर वायरल हुई उनकी और एक लड़की की तस्वीर के बाद पूछे गए ढेरों सवालों और अटकलों से परेशान होने के बाद खुलासा किया है कि वह कोई और नहीं उनकी बहन है।  हार्दिक ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी बहन के साथ एक फोटो पोस्ट की थी जिसके बाद ट्विटर पर लोंगों ने तरह के तरह के सवाल पूछना शुरू कर दिया। कुछ लोगों ने वह कौन थी जैसे सवाल भी दागे। ऑलराउंडर ने इन सवालों से परेशान होकर मिस्ट्री गर्ल का खुलासा कर ही दिया।
 
ऑलराउंडर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मिस्ट्री हल हुई। यह मेरी बहन है। हार्दिक के इस जवाब का ट्विटर पर क्रिकेटप्रेमियों ने भी स्‍वागत किया है। उन्‍होंने हार्दिक के इस जवाब की तारीफ भी की। एक प्रशंसक ने लिखा कि हार्दिक के जवाब ने पत्रकारों के दो-चार दिन की मसाला खबरों की वॉट लगा दी। 23 वर्षीय पंड्या का नाम इससे पहले बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा के साथ जोड़ा गया था। बाद में उन्हें इस मामले में भी सफाई देनी पड़ी थी। उन्‍होंने कहा था कि वह परिणीति को अच्‍छी तरह से जानते भी नहीं हैं।
ये भी पढ़ें
प्रशंसकों को फीफा विश्वकप टिकट पाने का एक और मौका