• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Graeme Hick, Australia cricket team, Australian batsman, Australian batting coach
Written By
Last Updated : गुरुवार, 15 सितम्बर 2016 (23:42 IST)

ग्रीम हिक बने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी कोच

Cricket News
सिडनी। इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज ग्रीम हिक को दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम का बल्लेबाजी कोच बनाया गया है।
इंग्लैंड के लिए 65 टेस्ट और 120 वनडे मैचों में खेल चुके ग्रीम को वर्ष 2013 में ऑस्ट्रेलिया का हाई परफार्मेंस कोच बनाया गया था और अब उनकी पदोन्नति करते हुए उन्हें टीम का विशेषज्ञ बल्लेबाजी कोच बनाया गया है। टीम के मुख्य कोच डैरेन लेहमैन ने हिक की प्रशंसा करते हुए कहा कि वेस्टइंडीज के हालिया वनडे दौरे पर ग्रीम टीम के साथ थे और हम उनके काम से खुश हैं।
 
लेहमैन ने कहा कि ग्रीम बहुत ही अनुभवी खिलाड़ी हैं और उन्‍हें प्रारूपों की अच्छी जानकारी है। निकट भविष्य में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी, एशेज सीरीज और आईसीसी विश्वकप सभी बड़े टूर्नामेंट इंग्लैंड में ही खेले जाने हैं और ऐसे में उनकी जानकारी हमारे काम आएगी। ग्रीम इंग्लैंड में 2019 में होने वाली एशेज सीरीज तक कोच की भूमिका संभालेंगे।
 
वर्ष 1987 में विसडन क्रिकेटर आफ द ईयर चुने गए ग्रीम ऑस्‍ट्रेलियाई टीम के हालिया विंडीज दौरे पर लेहमैन की अनुपस्थिति में सह कोच की भूमिका में थे। ग्रीम ने कहा कि मैं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ पिछले कुछ समय से काम कर रहा हूं और युवा खिलाड़ियों के साथ काम करके मुझे मजा आया है। मैं अब राष्ट्रीय टीम के साथ समय बिताऊंगा और मुझे कुछ और बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ काम करने का मौका मिलेगा। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
2007 विश्व कप की हार ने मुझे मजबूत बनाया : धोनी