अब राष्ट्रीय टीम में जगह मिलने की उम्मीद : ग्लेन मैक्सवेल
पल्लेकेल। श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में तूफानी शतक जमाने वाले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल ने उम्मीद जताई है कि इस पारी से उन्हें आत्मविश्वास मिला है और यह उन्हें क्रिकेट के बड़े प्रारूप के लिए टीम में जगह बनाने के लिए मददगार होगी।
मैक्सवेल ने मात्र 65 गेंदों पर 14 चौकों और नौ शानदार छक्कों की मदद से तेजतर्रार 145 रनों की पारी खेली थी और अपनी टीम को 85 रनों के बड़े अंतर से जीत दिलाई थी। मैक्सवेल की यह पारी इसलिए भी उल्लेखनीय है क्योंकि उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट तथा वनडे सीरीज के अलावा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज से भी बाहर रखा गया है।
मैक्सवेल ने अपनी इस पारी के बाद कहा, मैं मौजूदा वनडे टीम से बाहर रखा गया हूं और मेरी इस पारी से कहीं न कहीं मेरी टीम में शामिल किए जाने की दावेदारी को बल मिला है। मैं इस मुकाबले में काफी बेहतर तरीके से खेला और मैं अपनी इस पारी से बेहद खुश हूं।
उन्होंने कहा, पारी की शुरुआत करते हुए बड़ी पारियां खेलना ज्यादा सहूलियत भरा होता है। आपके पास बड़ी पारियां खेलने तथा खुलकर खेलने का मौका रहता है। आपके बाद लंबा बल्लेबाजी क्रम बचा होता है, अत: आप जोखिम भी ले सकते हैं और नैसर्गिक तरीके से खेल सकते हैं।
मैक्सवेल ने कहा, मैंने इसी वर्ष घरेलू मैदान में भारत के खिलाफ वनडे मुकाबले में 96 रन की मैच विजयी पारी खेली थी और मुझे टीम में नियमित जगह बनाने की उम्मीद थी लेकिन श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर किया जाना बेहद निराशाजनक रहा। मुझे पूरी उम्मीद है कि मेरी इस पारी से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए वनडे टीम में मुझे जगह बनाने में मदद मिलेगी। (वार्ता)