गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Geoff Lawson, Virat Kohli, world's number one batsman
Written By
Last Modified: रविवार, 29 मई 2016 (17:30 IST)

लॉसन ने विराट कोहली को दुनिया का नंबर एक बल्लेबाज माना

लॉसन ने विराट कोहली को दुनिया का नंबर एक बल्लेबाज माना - Geoff Lawson, Virat Kohli,  world's number one batsman
मुंबई। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ज्योफ लॉसन ने फॉर्म में चल रहे भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि यह स्टार बल्लेबाज निश्चित रूप से दुनिया का नंबर एक बल्लेबाज है।
लॉसन ने कहा कि कोहली इस समय यकीनन दुनिया में नंबर एक बल्लेबाज हैं। वह अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं। मैंने जब उसे ऑस्ट्रेलिया के 2011-12 में उसके पहले दौरे पर देखा था, तभी उससे प्रभावित हो गया था। 
 
उन्होंने कहा कि वह उनकी कुछ भारतीय बल्लेबाजों में शामिल हैं जिसने उछाल भरी ऑस्ट्रेलियाई विकेटों पर खेलने की चुनौती स्वीकार की थी। 
 
लॉसन ने कहा कि आप उसके चेहरे पर देख सकते हो, उसने उन पिचों पर अच्छा करने की चुनौती व्यक्तिगत तौर पर ली थी। जब अन्य बल्लेबाज, जिसमें सचिन तेंदुलकर भी शामिल हैं, थोड़े असफल हो रहे थे, तब उसने सचमुच चुनौती ली थी। उसके लिए, सिर्फ भारत में ही खेलना अच्छा नहीं है बल्कि आपको पूरी दुनिया में अच्छा होने की जरूरत है। उनके मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के पहले दौर के बाद से ही कोहली बेहतर से बेहतर होते जा रहे हैं।
 
उन्होंने कहा कि आईपीएल में उन्हें गेंदबाजी करना पंसद नहीं करता। उसे आउट करना मुश्किल है और अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको एबी डिविलियर्स और शेन वॉटसन को भी आउट करना होगा। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
विराट और धोनी में फिर हो सकती है टक्कर