रविवार, 1 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Franschise set their eyes on these Teen sensations in Women premiere league
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 8 दिसंबर 2023 (12:33 IST)

WPL में इन 5 नए भारतीय सितारों पर हो सकती है पैसों की बारिश

WPL में इन 5 नए भारतीय सितारों पर हो सकती है पैसों की बारिश - Franschise set their eyes on these Teen sensations in Women premiere league
महिला प्रीमियर लीग (WPL) के लिए शनिवार को लगने वाली बोली में सभी टीमों की वृंदा, उमा, कशवी, मन्नत, गौतमी नाईक और अन्य भारतीय खिलाड़ियों पर नजर रहेंगी। पांच टीमों के पास 30 खिलाड़ियों के स्लॉट में से 21 भारतीय खिलाड़ी होंगे।

पिछले दो सत्र में कर्नाटका के लिए वृंदा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वह अपने पावर हिटिंग और निरंतरता के लिए जानी जाती हैं। हालिया समय में घरेलू सर्किट में उनकी काफी तारीफ भी हुई है। वह पहले ही भारत ए टीम के लिए खेल चुकी हैं। वह इंग्लैंड ए के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की श्रृंखला का हिस्सा भी थीं। एसीसी अंडर-23 एमर्जिंग नेशंस टूर्नामेंट के दौरान भी वह भारतीय टीम का हिस्सा थीं।

उस टूर्नामेंट में वृंदा को प्रारंभिक टीम में नामित नहीं किया गया था। हालांकि जब तेज गेंदबाज यशश्री घायल हुईं तो वृंदा को टीम में शामिल कर लिया गया। वृंदा को एकादश में खेलने का पहला मौका फाइनल मैच में मिला। उस मैच में उन्होंने 29 गेंदों में 36 रनों की एक अच्छी पारी खेली थी और एक मुश्किल पिच पर भारत को 127 के स्कोर पर पहुंचने में मदद की थी।

वृंदा मेग लानिंग को अपना आदर्श मानती हैं और उन्होंने सभी पांच डब्ल्यूपीएल टीमों के द्वारा आयोजित ट्रायल में भाग लिया था। इस साल की शुरुआत में उन्होंने सीनियर महिला वनडे प्रतियोगिता में कर्नाटक को फ़ाइनल तक पहुंचाने में काफ़ी अहम भूमिका निभाई थी। वह 11 पारियों में 47.70 की औसत से 477 रन बनाकर उस टूर्नामेंट की तीसरी सबसे अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी रहीं। इसमें राजस्थान के खिलाफ सेमीफाइनल में सर्वाधिक नाबाद 91 रन की पारी भी शामिल है।

उमा छेत्री (विकेटकीपर) बल्लेबाज हाल ही में इंग्लैंड ए के खिलाफ हुई श्रृंखला में खेली थी, उसमें उमा का प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा था। पावरप्ले के दौरान वह तेजी से रन बना सकती हैं। उस दौरान उन्होंने कीपिंग में भी अच्छा प्रदर्शन किया था। इसके अलावा एमर्जिंग टूर्नामेंट के दौरान भी उनका प्रदर्शन सराहनीय था। इस साल की शुरुआत में उमा भारतीय टीम (बंगलादेश दौरे के लिए) में शामिल होने वाले असम की पहली खिलाड़ी बनी थीं। सितंबर में एशियन खेल में भी वह भारतीय टीम का हिस्सा थीं।

कशवी गौतम दाएं हाथ की तेज गेंदबाज ने 2020 में अंडर 19 टूर्नामेंट के दौरान एक ही मैच में 10 विकेट लेकर रिकॉर्ड बनाया था। इसी के कारण उन्हें महिला टी-20 चैंलेंज के दौरान भी मौका दिया गया था। वह एक लंबे कद की हिट द डेक गेंदबाज हैं। पिछले साल की बोली के बाद उन्होंने अपनी गति को बढ़ाने का प्रयास किया है।

हालांकि पिछले सीज़न में वह किसी भी टीम का हिस्सा नहीं थीं। गौतमी घरेलू क्रिकेट में निरंतरता के साथ अच्छा प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ी रही हैं। सीनियर महिला टी20 ट्रॉफ़ी में उन्होंने सात मैचों में 4.14 की इकॉनमी से 12 विकेट लिए थे। जून में वह एसीसी एमर्जिंग टूर्नामेंट में भारत की विजयी अंडर-23 टीम का हिस्सा थीं। हाल ही मे उन्होंने इंग्लैंड 'ए' के खिलाफ दो मैचों का हिस्सा थीं, जिसमें उन्होंने तीन विकेट लिए थे।

मन्नत कश्यप बाएं हाथ की स्पिनर है उन्होंने पिछले साल मन्नत अंडर 19 विश्वकप में अपनी गेंदबाजह के दौरान नॉन स्ट्राइकर एंड पर एक बल्लेबाज को रन आउट करने के लिए सुर्ख़ियों में आई थीं। वह थोड़ी पुराने तरीके की लेग स्पिन गेंदबजी करती हैं। गेंदबाजी में कोण का प्रयोग करते हुए भी वह बल्लेबाजों को संशय में डालती हैं। उन्हें अपनी इस तकनीक पर वह बहुत गर्व हैं। मन्नत का आत्मविश्वास भी अभी सातवें आसमान पर है।

भारत और इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे टी20 सीरीज का वह हिस्सा हैं। वह अंडर 19 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा थीं। एसीसी एमर्जिंग टूर्नामेंट के फ़ाइनल में उन्होंने 27 रन देकर तीन विकेट लिया था और भारतीय बल्लेबाज़ों के द्वारा बनाए गए 127 रन को डिफ़ेंड करने में अहम भूमिका निभाई थी। इसके अलावा उन्होंने उस टूर्नामेंट के छह मैचों में नौ विकेट भी हासिल किए थे।

गौतमी नाइक, ऑलराउंडर ने एक गेंदबाज़ी ऑलराउंडर के रूप में शुरुआत करने के बाद गौतमी ने अपनी शानदार शैली के साथ शीर्ष क्रम में भी बढ़िया बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया है। बड़ौदा के लिए खेलते हुए उन्होंने यास्तिका भाटिया के साथ कई मज़बूत साझेदारियां भी बनाई हैं। बल्लेबाजी क्रम में कई स्थानों पर बल्लेबाजी करने में सक्षम होने के अलावा, वह अपने ऑफ स्पिन से भी अच्छा योगदान भी दे सकती हैं।

वह हाल ही में समाप्त हुई सीनियर महिला टी-20 ट्रॉफ़ी में पांचवीं सबसे अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी थीं। उन्होंने पांच पारियों में 132.66 की स्ट्राइक रेट से 264 रन बनाए थे। बड़ौदा जाने से पहले गौतमी ने घरेलू सर्किट में नागालैंड के लिए भी शानदार प्रदर्शन किया है।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
विश्वकप सेमीफाइनल और फाइनल की पिच पर आया ICC का बड़ा फैसला