रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Former England captain Geoffrey Boycott recovering after heart surgery
Written By
Last Modified: लंदन , बुधवार, 11 जुलाई 2018 (14:56 IST)

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर बायकॉट के दिल की बाईपास सर्जरी हुई

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर बायकॉट के दिल की बाईपास सर्जरी हुई - Former England captain Geoffrey Boycott recovering after heart surgery
लंदन। इंग्लैंड के अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज ज्योफ्री बायकॉट दिल की बाईपास सर्जरी से उबर रहे हैं। उनके परिजनों ने यह जानकारी दी। इस 77 वर्षीय क्रिकेटर की लीड्स में 27 जून को सर्जरी की गई और वह दस दिन तक गहन चिकित्सा में रखा गया। 
 
 
एम्मा बायकॉट ने अपने पिता के ट्विटर अकाउंट पर बयान जारी करके यह जानकारी दी। बयान में कहा गया है कि सर्जन ने कहा कि ऑपरेशन सफल रहा और अब उन्हें सर्जरी से उबरने के लिए घर आने की अनुमति दे दी। इसमें कुछ समय लगेगा, इसलिए वह इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट श्रृंखला के शुरू में कमेंट्री नहीं कर पाएंगे लेकिन उम्मीद है कि नाटिंघम में तीसरे टेस्ट मैच में वह अपने काम पर वापसी करेंगे।
 
बायकॉट ने 1964 से 1982 के बीच इंग्लैंड की तरफ से 108 टेस्ट मैचों में 8,114 रन बनाए जिसमें 22 शतक शामिल हैं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
इंग्लैंड के खिलाफ 'नंबर वन' बनने के लिए उतरेगी टीम इंडिया