• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Fire in Dwarka hotel, kit burns, Dhoni survived
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शुक्रवार, 17 मार्च 2017 (11:13 IST)

दिल्ली के होटल में आग, बाल-बाल बचे धोनी...

दिल्ली के होटल में आग, बाल-बाल बचे धोनी... - Fire in Dwarka hotel, kit burns, Dhoni survived
नई दिल्ली। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सहित झारखंड क्रिकेट टीम के अन्य सदस्य आज उस समय बाल-बाल बच गए जब यहां द्वारका में वे जिस पांच सितारा होटल में रूके थे उसमें आग लग गई। इस घटना के बाद बंगाल के खिलाफ टीम का विजय हजारे ट्राफी सेमीफाइनल स्थगित कर दिया गया।
 
 
 
मैच रैफरी संजय वर्मा ने मैच स्थगित करने की घोषणा की जिसके बाद पालम के वायुसेना मैदान पर होने वाला यह मैच अब कल फिरोजशाह कोहला मैदान पर होगा।
 
धोनी और टीम के उनके साथी आईटीसी वेलकम होटल में नाश्ता कर रहे थे जब आपात स्थिति में उन्हें बचाया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार होटल में लगभग 540 अतिथि थे।
 
झारखंड के कोच राजीव कुमार ने कहा कि हां, यह डरावना था क्योंकि सुबह तड़के आग लगी। हमें होटल से बाहर निकाला गया और मैदान में लाया गया। मैच रैफरी ने मैच स्थगित करने का फैसला किया क्योंकि टीम की किट होटल में थी और मैच शुरू नहीं किया जा सकता था।
 
दोनों टीमें मैदान पर थी लेकिन झारखंड के खिलाड़ी मानसिक रूप से परेशान थे इसलिए बीसीसीआई ने उन्हें मानसिक रूप से उबरने के लिए एक दिन का समय दिया।
 
झारखंड के एक खिलाड़ी ने कहा कि जब हम रेस्टोरेंट में नाश्ता कर रहे थे तो धुएं की दम घोटने वाली बदबू आने लगी जिसके बाद हम जान बचाने के लिए भागे।
 
दिल्ली दमकल विभाग के सीनियर अधिकारी ने बताया, 'सुबह लगभग साढ़े छह बजे वेलकम होटल में आग लगने का फोन आया। दमकल की 30 गाड़ियां मौके पर भेजी गई और सुबह नौ बजकर 45 मिनट पर आग पर काबू पाया गया।'
 
पुलिस ने कहा कि रिलायंस के शोरूम में सबसे पहले आग लगी थी। आग लगने का कारण पता करने के लिए आगे की जांच की जा रही है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
दूसरे दिन क्षेत्ररक्षण के लिए नहीं उतरे कोहली