शुक्रवार, 4 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Fema notice to IPL teams
Written By
Last Modified: मुंबई , मंगलवार, 3 मार्च 2015 (14:06 IST)

चार आईपीएल टीमों को फेमा नोटिस

IPL teams
मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय ने दक्षिण अफ्रीका में 2009 में खेले गए दूसरे इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान विदेशी मुद्रा के उल्लंघन के मामले में आईपीएल की चार टीमों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं।
 
अधिकारियों ने बताया कि किंग्स इलेव पंजाब, राजस्थान रायल्स, मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपरकिंग्स को विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के तहत नोटिस जारी किए गए हैं।
 
सूत्रों ने कहा, 'इन टीमों द्वारा अपनी मालिक कंपनियों के जरिये विदेशी स्थानों पर नकद हस्तांतरण को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक के नियमों का उल्लंघन करने के संबंध में नोटिस जारी किये गये हैं। उल्लंघन से जुड़ी कुल धनराशि लगभग पांच करोड़ रुपए है।' (भाषा)