मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Fans can watch India England series with fifty percent occupancy
Written By
Last Updated : मंगलवार, 2 फ़रवरी 2021 (20:32 IST)

भारत इंग्लैड के बीच दूसरे टेस्ट के लिए 50 फीसदी दर्शकों के प्रवेश पर बोर्ड ने लगाई मुहर

भारत इंग्लैड के बीच दूसरे टेस्ट के लिए 50 फीसदी दर्शकों के प्रवेश पर बोर्ड ने लगाई मुहर - Fans can watch India England series with fifty percent occupancy
चेन्नई: भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में 50 फीसदी दर्शकों को शामिल होने की मंजूरी मिल गयी है। तमिलनाडु क्रिकेट संघ ने मंगलवार को इसकी घोषणा की।
 
भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज होनी है जिसका पहला मुकाबला पांच फरवरी से चेन्नई और दूसरा मुकाबला 13 फरवरी से चेन्नई में ही खेला जाना है। पहले टेस्ट मैच में हालांकि दर्शकों को शामिल करने की इजाजत नहीं दी गयी है जबकि दूसरे मैच में 50 फीसदी दर्शकों को मैदान के अंदर मैच देखने की अनुमति मिल गयी है।
 
तमिलनाडु क्रिकेट संघ ने बयान जारी कर बताया कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांच से नौ फरवरी तक खेले जाना वाला पहला टेस्ट मुकाबला कोरोना महामारी के कारण एहतियातन दर्शकों के बिना खेला जाएगा। लेकिन सरकार के स्टेडियम में 50 फीसदी दर्शकों को शामिल करने की मंजूरी देने के बाद तमिलनाडु क्रिकेट संघ 13 से 17 फरवरी तक होने वाले दूसरे टेस्ट मुकाबले में 50 फीसदी दर्शकों को शामिल करने की इजाजत देता है।
 
दूसरे टेस्ट मुकाबले में दर्शकों को शामिल करने पर बीसीसीआई चर्चा कर रहा था और इसकी संभावनाएं तलाश रहा था। बीसीसीआई ने तमिलनाडु क्रिकेट संघ को दर्शकों के प्रवेश के लिए अनुमति दे दी थी। लेकिन यह अनुमति 50 प्रतिशत दर्शकों के लिए ही थी। तमिलनाडु क्रिकेट संघ को इसके लिए राज्य सरकार से मंजूरी की जरूरत थी और सरकार से मंजूरी मिलने के बाद राज्य संघ ने 50 फीसदी दर्शकों को शामिल करने की मंजूरी दे दी है। स्टेडियम के आई, जे और के स्टैंड दर्शकों के लिए खोले जा सकते हैं।
 
गौरतलब है कि इंग्लैंड के साथ होने वाली सीरीज कोरोना महामारी के बाद भारत में होने वाली पहली अंतरराष्ट्रीय सीरीज है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
पीटरसन ने कहा, रहाणे की अविजित कप्तानी के बाद कप्तान विराट को देखना दिलचस्प रहेगा