शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Family will not travel during champions trophy with team india, one senior requested
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2025 (17:04 IST)

वैलेंटाइन डे पर BCCI ने दिया खिलाड़ियों को झटका, साथ नहीं जाएंगी पत्नियां

वैलेंटाइन डे पर BCCI ने दिया खिलाड़ियों को झटका, साथ नहीं जाएंगी पत्नियां - Family will not travel during champions trophy with team india, one senior requested
No Family in Champions Trophy : चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों के परिजन साथ नहीं जायेंगे चूंकि बीसीसीआई की नई यात्रा नीति पहली बार इस टूर्नामेंट के जरिए लागू हो रही है। भारतीय टीम को पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में खेलना है जिसके बाद 23 फरवरी को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से सामना है। न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला दो मार्च को होना है।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय टीम सारे मैच दुबई में खेलेगी जबकि बाकी टूर्नामेंट 19 फरवरी से पाकिस्तान के तीन शहरों में होगा।

 
चैम्पियंस ट्रॉफी का फाइनल नौ मार्च को है लिहाजा यह दौरा तीन सप्ताह से कम समय का ही है जिसमें BCCI खिलाड़ियों के परिवार को साथ जाने की अनुमति नहीं देगा। नई नीति के तहत 45 दिन या उससे लंबे दौरे पर ही परिवार खिलाड़ियों के साथ अधिकतम दो सप्ताह के लिए जा सकता है।

बोर्ड के एक सूत्र ने पीटीआई से कहा ,‘‘ अगर कुछ बदलता है तो बात अलग है लेकिन अभी तो खिलाड़ियों के साथ उनका परिवार नहीं जा रहा। एक सीनियर खिलाड़ी ने इसके बारे में पूछा था लेकिन उसे बताया गया कि नई नीति का पालन किया जाएगा।’’
 
बीसीसीआई की नीति में कहा गया है ,‘‘ विदेश दौरे पर 45 दिन या अधिक समय भारत से बाहर रहने पर खिलाड़ी की पत्नी और बच्चे (18 वर्ष से कम उम्र के) अधिकतम दो सप्ताह के लिए साथ रह सकते हैं । इस नीति से अलग जाने पर उन्हें कोच, कप्तान और जीएम परिचालन से अनुमति लेनी होगी । इससे इतर अवधि के लिए खर्च भी बीसीसीआई नहीं उठाएगा।’’
 
आस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत की 1 . 3 से हार के बाद यह नीति बनाई गई थी।  (भाषा)