• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Eoin Morgan, England India one day series
Written By
Last Modified: सोमवार, 9 जनवरी 2017 (16:19 IST)

भारत को हराना चुनौती होगा : इयोन मोर्गन

भारत को हराना चुनौती होगा : इयोन मोर्गन - Eoin Morgan, England India one day series
मुंबई। इंग्लैंड के सीमित ओवर कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा है कि भारतीय टीम को घरेलू  मैदान पर वनडे सीरीज में हराना आसान नहीं होगा।
 
मोर्गन ने कहा कि हम भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए तैयार हैं,  लेकिन भारत के खिलाफ उसकी जमीन पर खेलना विशेष अनुभव होगा। भारत एक मजबूत  टीम है और उन्हें उनकी घरेलू परिस्थितियों में हराना आसान नहीं होगा।
 
उन्होंने कहा कि यह सीमित ओवर सीरीज है लेकिन यहां काफी अनुभव मिलेगा। मोर्गन और  टीम साथी जोस बटलर ने सीरीज से पूर्व नेट अभ्यास में भी हिस्सा लिया। इस बीच बटलर ने  कहा कि वनडे सीरीज टेस्ट सीरीज से अलग होगी। उन्होंने कहा कि हमें टेस्ट सीरीज में खेलने  से यहां की परिस्थतियों का अनुभव हो गया है, जो हमारे लिए फायदेमंद होगा।
 
बटलर ने कहा कि वनडे सीरीज टेस्ट प्रारूप से बिलकुल अलग होगी। वनडे में हमारे पास  बिलकुल अलग टीम होगी, हालांकि हमें खुद को इसके लिए भी नए सिरे से तैयार करना होगा,  क्योंकि टेस्ट से खुद को वनडे के अनुसार ढालना आसान नहीं होता है।
 
वनडे सीरीज में अब महेंद्र सिंह धोनी के बजाय विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम के  खेलने के सवाल पर मोर्गन ने कहा कि विराट एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं लेकिन हमें इस बात से  फर्क नहीं पड़ता है कि विपक्षी टीम का कप्तान कौन होगा। हमारा ध्यान केवल हमारे खेल पर  है। इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में भारत से 0-4 से हार झेलनी पड़ी थी। दोनों टीमों के बीच वनडे  सीरीज 15 जनवरी से पुणे में शुरू होगी।
 
भारत के खिलाफ सीरीज से पहले केवल 2 अभ्यास मैचों के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो भी  वनडे सीरीज हम खेलते हैं उसके लिए हमें काफी तैयारी करनी पड़ती है। इसलिए दौरे से पहले  ही खिलाड़ियों की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं इसलिए हम अभ्यास मैचों पर ही निर्भर नहीं हैं। 
 
उन्होंने कहा कि भारत के खिलाफ खेलना हमारे लिए हमेशा ही चुनौतीपूर्ण होता है। हम  भाग्यशाली हैं कि हमें यहां खेलने को मिला है। यह खेलने के लिहाज से एक बेहतरीन जगह हैं,  जहां लोग क्रिकेट को बहुत पसंद करते हैं और बड़ी संख्या में मैचों को देखने पहुंचते हैं। हमारी  टीम का हर खिलाड़ी आगामी सीरीज को लेकर बहुत उत्साहित है।
 
बटलर ने कहा कि क्रिसमस से पहले हमें यहां की स्पिन पिचों पर खेलने का काफी मौका  मिला। हमारी तैयारी भी अच्छी है और वनडे सीरीज में हम भारत को टक्कर देने के लिए तैयार  हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
कानपुर टी-20 के लिए टिकटों की बिक्री शुरू