शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. English Cricketers Play With Sex Toys After Jos Buttler Bachelor Party
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , मंगलवार, 3 अक्टूबर 2017 (15:04 IST)

क्रिकेटरों ने सेक्स वर्कर के साथ की यह शर्मनाक हरकत...

क्रिकेटरों ने सेक्स वर्कर के साथ की यह शर्मनाक हरकत... - English Cricketers Play With Sex Toys After Jos Buttler Bachelor Party
नई दिल्ली। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बुरे दिन खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। अभी बेन स्टोक्स का मामला खत्म भी नहीं हुआ था कि उसके तीन प्रमुख खिलाड़ी सड़क पर एक सेक्स वर्कर से घटिया हरकत करने के मामले में उलझ गए। 
 
इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर एम्स्टर्डम में बैचलर्स पार्टी में जश्न मनाते नजर आए। उनके साथ ही इंग्लैंड वन-डे टीम के कप्तान इयोन मॉर्गन और तेज गेंदबाज स्टीव फिन इस पार्टी में नजर आए। इस दौरान तीनों ने शराब पीकर बीच सड़क में सेक्स वर्कर को परेशान किया। 

फिन ने इस सेक्स वर्कर का सामान हवा में उछाला और कुछ गलत संकेत दिए। इसके बाद उन्होंने सेक्स वर्कर का सामान वापस करने के लिए पैसों की मांग की।
 
हालांकि इंग्लैंड क्रिकेट के प्रमुख एंड्रू स्ट्रॉस ने बटलर को पार्टी कैंसिल करने की सलाह दी थी और टीम के सीनियर खिलाड़ियों को इस जश्न में शामिल न होने का आग्रह भी किया था।  
 
इंग्लैंड को अगले महीने एशेज सीरीज खेलना है। इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट और तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को भी बैचलर पार्टी में जुड़ना था। लेकिन स्ट्रॉस की सलाह के बाद उन्होंने इससे दूर रहने का फैसला किया।
 
उल्लेखनीय है कि इससे पहले स्टोक्स और एलेक्स हेल्स नाईट क्लब में मारपीट करने के मामले में शामिल पाए गए थे। 
 
सेक्स वर्कर ने बताया इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने मेरी खिड़की पर खटखटाया। जैसे ही मैंने खिड़की खोली तो एक खिलाड़ी ने बड़ा अश्लील सामान अंदर फेंक दिया।
 
बटलर की बैचलर पार्टी में पूरा ग्रुप बार में ड्रिंक करता रहा। इसके बाद सभी सड़क पर निकल आए। कुछ लोगों ने टॉय के साथ गेंदबाजी करने का प्रयास किया। इतना ही नहीं एक स्थानीय निवासी अपनी स्कूटी पर जा रहा था तब इंग्लिश खिलाड़ियों ने उसे घेर लिया।
ये भी पढ़ें
मां ने बेची सब्जी, बेटा खेलेगा विश्व कप