मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. ECB to remove 20 per cent of its employees after the loss of 100 million pounds
Written By
Last Modified: बुधवार, 16 सितम्बर 2020 (02:32 IST)

Covid-19 Effect : ईसीबी 10 करोड़ पाउंड के नुकसान के बाद 20 प्रतिशत कर्मचारियों को हटाएगा

Covid-19 Effect : ईसीबी 10 करोड़ पाउंड के नुकसान के बाद 20 प्रतिशत कर्मचारियों को हटाएगा - ECB to remove 20 per cent of its employees after the loss of 100 million pounds
लंदन। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) कोविड-19 महामारी (Covid-19) के कारण हुए 10 करोड़ पाउंड (लगभग साढ़े 9 अरब रुपए) का नुकसान झेलने के कारण 20 प्रतिशत कार्यबल कम करने की योजना बना रहा है।
 
ईसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम हैरिसन (Tom Harrison) ने बजट की व्यापक समीक्षा करने के बाद कहा कि अगर महामारी का प्रकोप अगले साल भी जारी रहा तो यह राशि 20 करोड़ पाउंड (लगभग 19 अरब रुपए) तब बढ़ सकती है।
 
 
हैरिसन ने बोर्ड के कार्यबल बजट में 20 प्रतिशत की कटौती का प्रस्ताव रखा, जिसका मतलब हुआ कि ईसीबी 62 भूमिकाएं खत्म करेगा।हैरिसन ने एक बयान में कहा, ‘इन प्रस्तावों में हमारे कार्यबल के बजट में 20 प्रतिशत की कटौती शामिल है, जो हमारी संरचना से 62 भूमिकाओं को हटाने के बराबर है।’
 
मौजूदा चुनौतियों के बाद भी इंग्लैंड इस महामारी के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट फिर शुरु करने वाले पहला देश बना। उसने वेस्टइंडीज, आयरलैंड, पाकिस्तान और अब ऑस्ट्रेलिया के साथ जैव सुरक्षित माहौल में श्रृंखलाओं का आयोजन किया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
IPL 2020: पिचें स्पिन की मददगार, भूल जाइए रनों के अंबार