• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Dwayne Smith
Written By
Last Updated :कानपुर , शुक्रवार, 20 मई 2016 (12:29 IST)

अब निगाहें शान से प्लेऑफ में पहुंचने पर : ड्वेन स्मिथ

अब निगाहें शान से प्लेऑफ में पहुंचने पर : ड्वेन स्मिथ - Dwayne Smith
कानपुर। कोलकाता नाइटराइडर्स पर 6 विकेट की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले गुजरात लॉयंस के ऑलराउंडर ड्वेन स्मिथ ने कहा कि ग्रीनपार्क की पिच गेंदबाजों के लिए मददगार थी और उनकी टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ अगले मैच में भी यहां की परिस्थितियों का फायदा उठाकर शान से प्लेऑफ में पहुंचने की कोशिश करेगी।
 
स्मिथ ने केकेआर के खिलाफ मैच में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 4 ओवरों में 8 रन देकर 4 विकेट लिए जिससे उनकी टीम यह मैच आसानी से जीतकर प्लेऑफ के करीब पहुंच गई है।
 
स्मिथ ने मैच के बाद कहा कि ग्रीनपार्क की पिच गेंदबाजों के लिए काफी मददगार थी और हमें खुशी है कि हमने अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर जीत हासिल की। अब हमारी नजरें मुंबई इंडियंस से होने वाले मुकाबले पर हैं।
 
उन्होंने कहा कि केकेआर अच्छी टीम है लेकिन हमारे सभी गेंदबाजों ने बेहतर प्रदर्शन किया। उन्हें जीत का श्रेय जाता है। इसके अलावा हमारे गेंदबाजों को पिच से भी काफी मदद मिली। हमें खुशी है कि हमारे गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। हमारे ख्लिाड़ियों ने कड़ी मेहनत की थी जिसका हमें सकारात्मक परिणाम मिला।
 
स्मिथ ने कहा कि हमारे गेंदबाजों ने रणनीति के अनुसार गेंदबाजी की और इसलिए हमें कामयाबी मिली। मुझे गेंदबाजी करने में मजा आता है। मैं नेट में गेंदबाजी नहीं करता लेकिन इस मैच में मैंने अपने ऊपर भरोसा रखा और मुझे सफलता मिली।
 
स्मिथ ने कहा कि हम अब 21 मई को आखिरी मैच में मुंबई इंडियंस से भिड़ेंगे। उसकी टीम में जेरोम टेलर और कीरोन पोलार्ड जैसे खिलाड़ी हैं जिनसे भिड़ने में मजा आएगा। हम पूरी कोशिश करेंगे कि हम मुंबई इंडियंस के खिलाफ अच्छा खेलें और अपनी टीम को शान से प्लेऑफ में ले जाएं।
 
गुजरात लॉयंस का आखिरी मुकाबला मुंबई इंडियन से ग्रीनपार्क में शनिवार, 21 मई को है। शुक्रवार दोपहर तक मुंबई इंडियन की टीम लखनऊ से कानपुर आ जाएगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
जीत से आईपीएल-9 का अभियान खत्म करने उतरेंगे पुणे और पंजाब