गुजरात लॉयंस तेजी से अनुकूलित नहीं हो रही है : ब्रावो
हैदराबाद। लगातार 3 हार से निराश गुजरात लॉयंस के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने कहा कि उनकी टीम अलग-अलग हालातों के मुताबिक ढलने में जूझ रही है जिसके कारण उन्हें शिकस्त का मुंह देखना पड़ रहा है। लॉयंस को बीती रात सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 5 विकेट से पराजय झेलनी पड़ी।
ब्रावो ने हैदराबाद के गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा कि बहुत अच्छी गेंदबाजी की। आपको श्रेय दिया जाना चाहिए जिस तरह से भुवी (भुवनेश्वर कुमार) ने पहला ओवर फेंका, वह शानदार था। हम सभी जानते हैं कि एक बार उसे हालात मदद करना शुरू कर दें तो उसे खेलना बहुत मुश्किल हो जाता है। वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्विंग गेंदबाजों में से एक है। आपको उसे श्रेय देना होगा।
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि आशीष नेहरा ने भी उनका अच्छा सहयोग दिया जिससे स्कोर करना मुश्किल हो रहा था। गुजरात के सलामी बल्लेबाजों ड्वेन स्मिथ और ब्रैंडन मैक्कुलम को रोकना इतना आसान काम नहीं है।
ब्रावो ने कहा कि परिस्थितियां बल्लेबाजी के लिए ज्यादा चुनौतीपूर्ण हैं। बतौर बल्लेबाज और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी के तौर पर हम तेजी से अनुकूलित नहीं हो रहे हैं। (भाषा)