गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Dumini to drop IPL
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , मंगलवार, 28 मार्च 2017 (18:12 IST)

डुमिनी निजी कारणों से आईपीएल से बाहर

JP Dumini
नई दिल्ली। दिल्ली डेयरडेविल्स के स्टार दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी जेपी डुमिनी ने निजी कारणों से आईपीएल के दसवें सत्र से नाम वापिस ले लिया है। डुमिनी 2015 में दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान थे और 2014 से लगातार टीम के साथ थे ।
 
दिल्ली के मुख्य कार्यकारी हेमंत दुआ ने इसकी पुष्टि की कि डुमिनी निजी कारणों से टूर्नामेंट नहीं खेलेंगे। उन्होंने एक विज्ञप्ति में कहा,'हम जेपी के फैसले का सम्मान करते हैं। हमें दुख है कि जेपी नहीं खेल सकेंगे लेकिन हम उनकी स्थिति समझते हैं। हम उचित समय पर उनके विकल्प का ऐलान करेंगे।' (भाषा)