गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Dravid helped me become a better player of spin: Billings
Written By
Last Modified: मुंबई , बुधवार, 11 जनवरी 2017 (14:34 IST)

द्रविड़ ने स्पिन का बेहतर खिलाड़ी बनने में मदद की : बिलिंग्स

द्रविड़ ने स्पिन का बेहतर खिलाड़ी बनने में मदद की : बिलिंग्स| Dravid helped me become a better player of spin: Billings
मुंबई। इंग्लैंड के बल्लेबाज सैम बिलिंग्स ने कहा है कि पिछले साल दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से 6 हफ्ते इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने के दौरान राहुल द्रविड़ के साथ काम करने से स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ उनके फुटवर्क में सुधार हुआ।
 
बिलिंग्स की 93 रन की पारी की बदौलत इंग्लैंड ने अभ्यास मैच में मंगलवार को यहां भारत ‘ए’ के खिलाफ 3 विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने अंतिम बार भारतीय टीम की अगुआई की। भारत और इंग्लैंड के बीच 15 जनवरी से सीमित ओवरों की श्रृंखला खेली जानी है।
 
बिलिंग्स ने कहा कि इससे (आईपीएल में खेलने से) निश्चित तौर पर मदद मिलेगी (आगामी श्रृंखला में)। अब तक खेलने वाले सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक राहुल द्रविड़ के साथ यहां सिर्फ 6 हफ्ते काम करने से स्पिन के खिलाफ मेरे फुटवर्क में सुधार हुआ है। यह बेहतरीन अनुभव है और मैं एक बार फिर इसका हिस्सा बनना चाहता हूं। 
 
उन्होंने कहा कि स्पिन बड़ी भूमिका निभाएगी, अश्विन और जडेजा दुनिया में सर्वश्रेष्ठ हैं तथा हमारे पास कुछ खिलाड़ी हैं जिन्हें यहां खेलने का काफी अनुभव है। बिलिंग्स ने धोनी को भारत में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में हीरो करार दिया।
 
उन्होंने कहा कि वे भारत और दुनियाभर में हीरो हैं। कप्तान के रूप में उसका करियर कितना शानदार है। आज उसने दिखाया कि उसमें कितना क्रिकेट बचा है, क्या ऐसा नहीं है? (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
रहाणे और रैना टीम में, पर नजरें पंत पर