शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. टी-20 विश्व कप 2022
  4. Dinesh Karthik will get more space to construct a full fledged T20 Innings
Written By
Last Updated : सोमवार, 10 अक्टूबर 2022 (16:41 IST)

दिनेश कार्तिक को टी-20 विश्वकप से पहले मिलेगा ज्यादा से ज्यादा बल्लेबाजी करने का मौका

दिनेश कार्तिक को टी-20 विश्वकप से पहले मिलेगा ज्यादा से ज्यादा बल्लेबाजी करने का मौका - Dinesh Karthik will get more space to construct a full fledged T20 Innings
हैदराबाद: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अगले महीने आस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले विकेटकीपर बल्लेबाज रोहित शर्मा को बल्लेबाजी का अधिक समय देना चाहते हैं।भारत अंतिम एकादश में कार्तिक और ऋषभ पंत में से एक को चुन रहा है।एशिया कप में पंत को चुना गया जबकि आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीनों मैचों में कार्तिक को उतारा गया।

दिनेश कार्तिक को ऑस्ट्रेलिया से हुई सीरीज में कम ही मौके मिले। पहले मैच में वह सिर्फ 1 रन बना पाए वहीं दूसरे मैच में उन्होंने मिले मौके को खूब भुनाया। दसैम्स की गेंद पर 1 छक्का और चौका लगाकर उन्होंने टीम को जीत दिलाई। तीसरे मैच में भी वह सिर्फ 1 रन बाकर दूसरे छोर पर चले गए। उनके बल्ले से लंबी पारी बारी है। इस कारण रोहित टी-20 विश्वकप से पहले बचे 3 मैचों में उनको मौके देंगे।

आस्ट्रेलिया को तीन मैचों की श्रृंखला में हराने के बाद रोहित ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ मैं इन दोनों खिलाड़ियों को विश्व कप से पहले अधिक से अधिक मौके देना चाहता हूं। एशिया कप में दोनों के सारे मैच खेलने की पूरी संभावना थी।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ लेकिन मुझे लगता है कि दिनेश को अधिक समय देने की जरूरत है ।उसे इस श्रृंखला में ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला। शायद तीन गेंद। यह काफी नहीं है।’’

कार्तिक ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 7 गेंद खेली जबकि पंत ने एक मैच खेला लेकिन बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला।रोहित ने कहा ,‘‘ पंत को भी समय की जरूरत है लेकिन इस श्रृंखला में बल्लेबाजी क्रम में स्थिरता बनाये रखना जरूरी थी।’’

भारतीय टीम अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 श्रृंखला खेलेगी और रोहित ने कहा कि कार्तिक और पंत को अंतिम एकादश में साथ में शामिल करना हालात पर निर्भर करेगा।

उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे नहीं पता कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ क्या होगा। हमें उनकी गेंदबाजी पर गौर करना होगा। हम बल्लेबाजी में लचीलापन रखना चाहते हैं। अगर हालात के अनुसार बायें हाथ के बल्लेबाज को उतारना होगा तो हम वैसा करेंगे और दाहिने हाथ का बल्लेबाज चाहिये होगा तो उसे उतारेंगे। इन सभी के प्रबंधन को लेकर काफी सतर्क रहना होगा।’’