धोनी बोले, हार को पचा पाना बेहद मुश्किल
विशाखापत्तनम। राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने आईपीएल-9 मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों मिली हार के बाद कहा कि उनकी टीम को नजदीकी मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ रहा है जिसे पचा पाना बेहद मुश्किल है।
धोनी की टीम पुणे को बेहद रोमांचक मुकाबले में हैदराबाद के हाथों मंगलवार को चार रन से नजदीकी हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि टीम को नजदीकी मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ रहा है जिसे पचा पाना बेहद मुश्किल है। कई ऐसी चीजें हैं जो हमारे पक्ष में नहीं हो रही हैं। तीन मैचों में हमने आसानी से जीत हासिल की और जो मुकाबले हम हारे हैं, वे अंतिम ओवर तक चले हैं।
अनुभवी कप्तान ने कहा कि नई गेंद से शानदार गेंदबाजी हुई और 137 के स्कोर तक विपक्षी टीम को रोकना काफी बेहतरीन था। यदि आप हैदराबाद के गेंदबाजी आक्रमण को हमसे तुलना करेंगे, तो उन्होंने परिस्थितियों का अधिक लाभ उठाया।
34 वर्षीय धोनी ने छह विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच बने एडम जंपा की तारीफ करते हुए कहा कि जंपा ने कमाल की गेंदबाजी की। हम उन्हें पहले ही अंतिम एकादश में लाना चाहते थे लेकिन संयोजन बेहद मुश्किल से बन रहा था। मुझे लगता है कि हम शायद शुरुआती तीन मैचों में अपने सबसे बेहतरीन अंतिम एकादश के साथ खेले। जंपा शानदार हैं और वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो टीम को स्थायित्व देते हैं। (वार्ता)