• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. David Warner, Joe Root
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 9 जून 2017 (23:51 IST)

जो रूट के साथ झगड़े ने बदली मेरी जिंदगी : डेविड वार्नर

जो रूट के साथ झगड़े ने बदली मेरी जिंदगी : डेविड वार्नर - David Warner, Joe Root
एज्बेस्टन। ऑस्ट्रेलिया के उप कप्तान डेविड वॉर्नर का मानना है कि चार साल पहले एज्बेस्टन में इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट के साथ हुई झगड़े ने उनकी जिंदगी ही बदल डाली। ऑस्ट्रेलिया और मेजबान इंग्लैंड को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के अहम मुकाबले में शनिवार को एक बार फिर से एज्बेस्टन के मैदान पर भिड़ना है, जहां एक बार फिर से रूट और वार्नर आमने-सामने होंगे।
 
रूट और वॉर्नर के बीच झगड़ा इसी मैदान पर वर्ष 2013 के चैंपियंस ट्रॉफी में हुआ था जब वार्नर ने रूट को घूसा मारा था जिसके बाद वार्नर को निलंबित कर दिया गया था और उन पर जुर्माना भी ठोका गया था। उस मैच में ऑस्ट्रेलिया को मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।  
                          
दो बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और मेजबान इंग्लैंड को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के अहम मुकाबले में शनिवार को एक बार फिर से एज्बेस्टन के मैदान पर भिड़ना है, जहां एक बार फिर से रूट और वार्नर आमने-सामने होंगे।                    
                
वार्नर ने मैच की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को कहा, वह मेरे लिए सीखने वाला समय था। तब मैं युवा था और अब मैं उम्रदराज हूं। अब मैं शादीशुदा हूं और मेरे दो बच्चे हैं। मैं काफी शांत रहता हूं। रूट के साथ हुई उस घटना ने मुझे आज एक क्रिकेटर ही नहीं बल्कि एक अच्छे इंसान बनने में भी मदद की।               
              
चार साल पहले वार्नर को उस मैच के दौरान लगा था कि रूट दक्षिण अफ्रीका के ओपनर हाशिम अमला की दाढ़ी का विग लगाकर उनका मजाक उड़ा रहे हैं। इसके बाद वार्नर ने रूट को घूसा मारा था। हालांकि इंग्लैंड और रूट ने इससे इंकार किया था।               
              
30 वर्षीय वार्नर ने कहा, अब मैं वैसा नहीं करूंगा, जैसा मैंने उस समय किया था। मैं मैदान पर अधिक संतुलित रहता हूं। रूट के साथ हुई उस घटना ने मेरी जिंदगी ही बदल डाली, लेकिन अगर अब रूट मुझे मैदान पर दिखेंगे तो मैं उनसे हाथ मिलाऊंगा। (वार्ता)