• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. David Warner
Written By
Last Updated :सिडनी , सोमवार, 23 जनवरी 2017 (01:57 IST)

वॉर्नर का तूफानी शतक, ऑस्ट्रेलिया ने जीती सीरीज

वॉर्नर का तूफानी शतक, ऑस्ट्रेलिया ने जीती सीरीज - David Warner
सिडनी। ओपनर डेविड वॉर्नर (130) के तूफानी शतक से ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को चौथे वनडे में रविवार को 86 रन से रौंदकर 5 मैचों की सीरीज में 3-1 की अपराजेय बढ़त बना ली।

ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट पर 353 रनों का विशाल स्कोर बनाने के बाद पाकिस्तान को 43.5 ओवर में 267 रन पर निपटा दिया। पाकिस्तान को इस तरह ऑस्ट्रेलिया दौरे में 6ठी हार का सामना करना पड़ा। 
 
30 वर्षीय वॉर्नर ने 119 गेंदों पर 11 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 130 रनों की तूफानी पारी खेली। वॉर्नर का यह 12वां वनडे शतक था। ट्रेविस हेड ने 51 और ऑलराउंडर ग्लैन मैक्सवेल ने 78 रनों का योगदान दिया। पाकिस्तान की पारी में जोश हैजलवुड और एडम जम्पा ने 3-3 विकेट झटके। (वार्ता)